Jhansi ram mandir pran pratishtha to be grand affair in jhansi various programs to be organised  – News18 हिंदी

admin

Jhansi ram mandir pran pratishtha to be grand affair in jhansi various programs to be organised  – News18 हिंदी



शाश्वत सिंह/झांसी: अयोध्या में 22 जनवरी को जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी तब झांसी में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. रामराजा के भक्त रामलला के आगमन पर पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम करेंगे. शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हर घर से लेकर मंदिरों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय में भी रामलला के आगमन पर कार्यक्रम होगा. झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने लोकल 18 से खास बातचीत में इन कार्यक्रमों के बारे में बताया.

सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को झांसी और ललितपुर के 16 मंदिरों पर भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही सभी मंदिरों पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा. सभी मंदिरों में दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. एक विशेष राम मंदिर का मॉडल भी तैयार किया जा रहा है. राम मंदिर का लगभग 20 फुट ऊंचा यह मॉडल पुरे शहर में घुमाया जायेगा. शाम को इस मॉडल को लक्ष्मी व्यायामशाला में रखा जाएगा. वहां पर लगभग 3 घंटे तक भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा. पुरा शहर उस दिन दिवाली मनाएगा.

शहर भर में होगा कार्यक्रमइसके साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भी उस दिन एक लाख दिया जलाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहां एक राम वाटिका का उद्घाटन भी किया जायेगा. झांसी की पैरामेडिकल कॉलेज में भी कार्यक्रम होंगे. पैरामेडिकल कॉलेज के सभी द्वारा और भवन को रामायण से जुड़े किरदारों के नाम पर बदला जा रहा है. इसके साथ ही बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज समेत सभी कॉलेज में दीपांजलि कार्यक्रम होगा. जेल में भी दीपांजलि और प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 10:56 IST



Source link