IND vs ENG 3 Dangerous Cricketers of England biggest threat for team india in Test Series|IND vs ENG: इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बनेंगे बड़ा खतरा, रहना होगा सावधान

admin

IND vs ENG 3 Dangerous Cricketers of England biggest threat for team india in Test Series|IND vs ENG: इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बनेंगे बड़ा खतरा, रहना होगा सावधान



IND vs ENG, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बल्ले, गेंद और जुबान से रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है. इंग्लैंड की टीम को अपने ‘बैजबॉल’ स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट खेलने का घमंड है, जिससे भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है. भारतीय टीम टर्निंग पिचें तैयार करवाएगी जिस पर इंग्लैंड के खिलाड़ी जूझते नजर आ सकते हैं. हालांकि इंग्लैंड के पास 3 ऐसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर अपनी टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जिता सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड के तीन खतरनाक खिलाड़ियों पर-      
1. जो रूटभारत को पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा खतरा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज जो रूट से होगा. जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. जो रूट जब भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हैं तो फिर वह रनों की बारिश करने से नहीं चूकते हैं. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 135 टेस्ट मैचों में 50.29 की औसत से 11416 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 60 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 254 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में पांच बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. भारत में साल 2021 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट ने 368 रन बनाए थे.  
2. बेन स्टोक्स 
टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से हो सकता है. बेन स्टोक्स दुनिया के किसी भी कोने में बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बेन स्टोक्स अगर चल गए तो वह एक ही सेशन में टेस्ट मैच की दशा और दिशा को पलट सकते हैं. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 97 टेस्ट मैचों में 36.41 की औसत से 6117 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक और 30 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का बेस्ट स्कोर 258 रन है. बेन स्टोक्स टेस्ट करियर में 1 बार दोहरा शतक ठोक चुके हैं. बेन स्टोक्स इसके अलावा 97 टेस्ट मैचों में 197 विकेट भी ले चुके हैं. बेन स्टोक्स से भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है. बेन स्टोक्स स्पिन और तेज गेंदबाजों को बहुत अच्छी तरह से खेलने में माहिर हैं. आक्रामक बल्लेबाजी ही बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा हथियार है, जिसे वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल करेंगे.   
3. जैक लीच
भारत की टर्निंग पिचों पर इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. भारत में साल 2021 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जैक लीच ने 18 विकेट झटके थे. जैक लीच इस बार भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं. जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए 34 टेस्ट मैचों में 124 विकेट हासिल किए हैं. जैक लीच ने इस दौरान 5 बार पांच विकेट हॉल और 1 बार मैच में कुल 10 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच से भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है.



Source link