Heart attack cases are increasing in winter, know the ways to prevent it from experts – News18 हिंदी

admin

PHOTOS: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बनेंगे मेट्रो स्टेशन, जेवर एयरपोर्ट से होगा कनेक्ट! AI ने दिखाया कैसा होगा नजारा



रजत भटृ/गोरखपुर:गोरखपुर में ठंड का सितम जारी है. सर्दी का मौसम स्वास्थ्य के लिहाज से हेल्दी माना जाता है, लेकिन दिल के रोगियों के लिए यह मौसम ठीक नहीं है. इस भीषण ठंड के बीच हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के भी मामले बढ़े हैं. ऐसे मरीजों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. 

बढ़ती ठंड के वजह से जिला अस्पताल व BRD मेडिकल कॉलेज में हार्ट और शुगर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में डॉक्टर और एक्सपर्ट इलाज के साथ सलाह भी दें रहे हैं. ताकि लोग इसे सतर्क हो सकें और अपना बचाव कर सकें. जिला अस्पताल की इमरजेंसी और BRD मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में हफ्ते भर में लगभग 1000 से अधिक मरीज पहुंचे हैं. जिसमें लगभग 400 से 500 मरीजों को एडमिट किया गया है. हालांकि आम दिनों में यह आंकड़ा इतना नहीं पहुंचता है.

जानें इसके बचाव के तरीके

जिला अस्पताल के CMO डॉक्टर आशुतोष दुबे ने बताया कि, ठंड के सीजन में ब्लड प्रेशर, शुगर और हार्ट के मरीजों को काफी सचेत रहना होता है. इन लोगों को पीने और नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. हमेशा गर्म कपड़े में रहना  पहने रहना चाहिए. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर फिजिशियन राजेश बताते हैं कि, ठंड में ब्लड प्रेशर चेक करते रहे. जो लोग  ब्लड प्रेशर की दवा लेते हैं. उन्हें अपने डॉक्टर के कांटेक्ट में रहना चाहिए. इसके साथ ही बिना तेल- मसाला वाला भोजन करना चाहिए.
.Tags: Local18FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 17:29 IST



Source link