हाइलाइट्सशुक्रवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला कानपुर रहाकानपुर वाले घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैंकानपुर. कोहरे और बर्फीली हवाओं का सितम उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. शुक्रवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला कानपुर रहा. यहां तापमान 2.4 डिग्री तक लुढ़क गया, जिसकी वजह से कानपुर वाले घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी राहत के आसार नहीं है. अगले 24 घंटे में और ज्यादा बर्फ़ीली हवाएं चलने की उम्मीद है, जिसकी वजह से सीवियर कोल्ड डे की चेतावनी भी जाहिर की गई है.
शुक्रवार सुबह से ही शहर कोहरे को चादर में लिपटी रही. आलम यह रहा कि सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए. कोहरे और बर्फ़ीली हवाओं ने आम जनमानस बेहाल कर दिया. कड़ाके की ठंड की वजह से जरूरी काम पर ही लोग घरों से निकल रहे है. अगले 24 घंटे में और तेज बर्फ़ीली हवायें चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
.Tags: Kanpur news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 14:23 IST
Source link