खालिस्तानी आतंकी पन्नू की CM योगी आदित्यनाथ को धमकी, रेकॉर्डेड मैसेज में बोला- 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नहीं बचा पाएंगे

admin

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की CM योगी आदित्यनाथ को धमकी, रेकॉर्डेड मैसेज में बोला- 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नहीं बचा पाएंगे



हाइलाइट्सखालिस्तानी आतंकी पन्नू ने सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी भरा रेकॉर्डेड संदेश भेजा हैधमकी भरे वीडियो  में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनैतिक हत्या करने की धमकी दीलखनऊ. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यूपी ATS ने तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी भरा रिकॉर्डेड संदेश भेजा है. धमकी भरे वीडियो  में उसने न सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ की राजनैतिक हत्या करने की धमकी दी, बल्कि कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भी सिख फॉर जस्टिस के लोगोंसे नहीं बचा पाएंगे.

खलिस्तनी आतंकी पन्नू की ओर से मोबाइल पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी की यह रिकॉर्डिंग भेजी गई है. मैसेज में कहा गया है कि अयोध्या में दो खालिस्तान समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. ये भी कहा है दोनों युवकों के खिलाफ झूठा मुकदमा बनाया जा रहा है. आगे कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एसएफजे से नहीं बचा पाएंगे. एसएफजे की तरफ से 22 जनवरी को इसका जवाब दिया जाएगा.

धमकी भरा ऑडियो यूनाइटेड किंगडम के नंबर 447 537131903 से धमकी भेजी गई है. जिसके बाद यूपी पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को ही यूपी एटीएस ने अयोध्या से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. इन तीनों में से एक युवक के खिलाफ पहले से ही कुछ मुकदमे दर्ज हैं. तीनों संदिग्धों से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है. बता दें कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है गुरु पतवंत सिंह पन्नू. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब आतंकी पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरा मैसेज भेजा हो. दो साल पहले भी उसने धमकी भरा संदेश भेजा था और सहारनपुर से रामपुर तक खालिस्तान बनाने की बात कही थी.
.Tags: Ayodhya ram mandir, CM Yogi AdityanathFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 07:19 IST



Source link