दिल्ली. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. देश भर से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उमंग है. इसी बीच इस दिन कई राज्यों में स्कूलों के बंद रखने की घोषणा की गई है. साथ ही कई राज्यों ने अपने यहां शराब की दुकानों के भी खोलने पर प्रतिबंध लगा रखा है. आइए डालते हैं एक नजर किन किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. योगी ने कहा कि 22 जनवरी को स्कूल कॉलेज और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसदिन कोई भी शैक्षणिक संस्थान नहीं खुलेंगे.
मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश में भी स्कूल कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक फेस्टिवल की तरह है. मध्य प्रदेश में इसदिन शराब भांग की दुकानों भी बंद रहेंगी.
गोवागोवा सरकार ने भी 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों स्कूल कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में भी 22 जनवरी को स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार ने पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये पढ़ें Ayodhya Ram Mandir: ‘घर पहुंच गए प्रभु राम, अपने आंगन में पहुंच गए राम’, जय श्रीराम, जय-जय सियारामराम मंदिर को लेकर भाजपा पर बरसे फारूक, कहा- ‘समर्थन करेंगे तो मिट जाएगा अस्तित्व’
हरियाणाहरियाणा में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा यहां भी शराब की दुकानों को 22 जनवरी को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राज्य में कहीं भी इसदिन शराब को प्रतिबंधित भी किया गया है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 06:53 IST
Source link