Rinku Singh in T20 World Cup 2024 : रिंकू सिंह, 26 साल का ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. रिंकू (Rinku Singh) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Afghanistan T20 Series) में दमदार प्रदर्शन किया और ये माना जा रहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. अगर उन्हें मौका मिलता है तो जाहिर तौर पर वह ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाएंगे.
बेंगलुरु टी20 में रिंकू का तूफानभारतीय टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बल्ले से गदर काट दिया. रोहित ने नाबाद 121 जबकि रिंकू ने नाबाद 69 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 190 रन की नाबाद पार्टनरशिप की. ये किसी भी विकेट के लिए भारत की टी20 में सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. रोहित ने जहां 69 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के जड़े तो वहीं, रिंकू ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के जमाए.
पीछे मुड़कर नहीं देखा
बेंगलुरु टी20 में अगर रोहित शर्मा ने शो की कमान संभाली, तो पिछले दो मैचों में दो शून्य पर आउट होकर 69 गेंदों पर 121 रन बनाकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को रोशन किया. वहीं, दूसरे छोर पर रिंकू सिंह खड़े थे. रिंकू ने इस तरह के दमदार प्रदर्शन की बदौलत जैसे टी20 विश्व कप की टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है. भारत 4.3 ओवर में 22/4 से 20 ओवर में 212/4 पर पहुंच गया. रिंकू ने संघर्ष किया और डीआरएस की मदद से उन्हें एक जीवनदान भी मिला लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की?
विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 फॉर्मेट में वापसी से रिंकू सिंह की जगह खतरे में नजर आ रही थी. तथ्य ये है कि भारत को नंबर 5 या 6 पर एक विकेटकीपर की जरूरत है, जिससे चीजें मुश्किल हो गईं. हालांकि टी20 विश्व कप से पहले भारत के आखिरी टी20 मैच में रिंकू सिंह ने अपनी पावरहिटिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया. भारत के 4 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी को उतरे रिंकू की शुरुआत धीमी रही और फिर एक डीआरएस ने उन्हें नाबाद रहने में मदद की. रिंकू ने अपने 6 छक्कों में से 3 तो करीम जानत के आखिरी ओवर में जड़े. उन्होंने छक्कों की हैट्रिक लगाई.
पूरी सीरीज में ‘अजेय’ रहे रिंकू
रिंकू सिंह पूरी सीरीज में नाबाद रहे. उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में नाबाद 16 और इंदौर में दूसरे टी20 मैच में नाबाद 9 रन बनाए थे. उन्होंने अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए कुल 356 रन बनाए हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 111 मैचों में 2380 रन बनाए हैं. वह फिनिशर की भूमिका आईपीएल में भी निभाते नजर आए थे और अब यही हाल भारतीय टीम के लिए भी जारी है.