UP Police Constable Bharti 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए किया है आवेदन, तो जल्द कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है मुश्किल

admin

News18 हिंदी - Hindi News



UP Police Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नए आवेदन करने की समय सीमा समाप्त हो गई है. हांलाकि जिन लोगों नें भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उनके लिए ये अहम जानकारी है. गौरतलब है कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए थे. भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना था.

ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही अब आवेदन में संशोधन की विंडो एक्टिव हो गई है. जिसके तहत अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अपने आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी में संशोधन कर सकेंगे. फॉर्म संशोधन की विंडो बंद होने की डेट पहले 18 जनवरी निर्धारित थी, लेकिन यूपीपीबीपीबी ने 20 जनवरी तक इसकी अवधि बढ़ा दी है.

चेक कर लें डिटेल्सऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र में भरी गई डिटेल्स को एक बार अच्छे से चेक कर लें और अगर उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो जल्द से जल्द उसे सुधार लें. क्योंकि बाद में अगर फॉर्म में कोई गलती पाई जाती है तो आपका आवेदन रद्द भी किया जा सकता है और आप चय़न से वंचित रह जाएंगे. बता दें कि फॉर्म में संशोधन की लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है. लेकिन संशोधन केवल एक ही बार किया जा सकता है, इसके बाद बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए ध्यान से डिटेल्स भरें.

ये भी पढ़ें-UP Constable Bharti 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती को लेकर जारी हुआ अहम नोटिस, इसके लिए बढ़ी अंतिम तिथि, देखें जानकारीUP Constable Exam: यूपी कांस्टेबल परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो ये किताबें लगाएंगी बेड़ा पार
.Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 19:14 IST



Source link