अयोध्‍या के लिए आगरा से पैदल निकले दो दोस्‍त, रामनाम के सहारे तय करेंगे 480 किमी का सफर

admin

अयोध्‍या के लिए आगरा से पैदल निकले दो दोस्‍त, रामनाम के सहारे तय करेंगे 480 किमी का सफर



अयोध्‍या में रामलाल के प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर हर तरफ उमंग है. हर किसी को इन पलों का बेसब्री से इंतजार है. कई जगहों पर हिन्‍दू तो हिन्‍दू कई मुसलमान भी अयोध्‍या धाम की यात्रा पर निकल पड़े हैं. ऐसी ही एक मिसाल आगरा के दो दोस्‍तों ने कायम की है. सामाजिक सौहार्द्र की मिशाल पेश करते हुए दो दोस्त यहां से अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुए हैं. इनमें से एक हिंदू है और दूसरा मुसलमान. दोनों का कहना है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक उनकी अयोध्या पहुंचने की योजना है.

लोगों से मांग रहे दुआएंरामलला की नगरी अयोध्‍या के लिए आगरा से निकले उस्मान अली (30) और प्रिंस शर्मा दोनों लोगों से अयोध्‍या के लिए दुआएं और आशीर्वाद मांग रहे हैं. दोनों दोस्‍त अयोध्‍या के लिए रवाना हो गए हैं. उस्मान और प्रिंस का कहना है कि इस समय पूरा देश राममय हो रहा है. दोनों ने कहा कि केवल हिन्दुओं में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह नहीं है, बल्कि मुस्लिम भी इससे खुश हैं.

रामनाम के सहारे 480 किमी का सफरसामाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक उस्मान अली और प्रिंस शर्मा ने बताया कि वे राम नाम के सहारे 480 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे और इसके बाद भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. दोनों दोस्तों के हाथों में भगवा ध्वज और पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर है. लोगों के पूछने पर उस्मान अली ने कहा कि भगवान श्रीराम सबके हैं, मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है, लेकिन श्रीराम की पूजा के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं. इंसान का दिल साफ होना जरूरी है. राम जी सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं. उस्मान अली ने बताया कि उनकी पत्नी समीरा खातून ने भी उनका मनोबल बढ़ाया है.

ये भी पढ़ेंMilitary Strength Ranking 2024: दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में भारतीय सेना का नाम, जानें पहले नंबर पर है कौनपाक के पूर्व पीएम इमरान खान को महंगी पड़ी शादी, उनकी पत्‍नी बुशरा पर बिफरे जज, जानें पूरा मामला
.Tags: Ayodhya, Ayodhya Big News, Ayodhya City News, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 04:52 IST



Source link