अयोध्याः अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे कालखंड के बाद प्रभु राम 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं. राम मंदिरआंदोलन से लेकर भव्य महल तक प्रभु राम के विराजमान होने तक का जो सफर है वह काफी लंबा रहा. इसी सफर में एक नाम चंपत राय का भी आता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर कौन है चंपत राय. जिनको अयोध्या की हर एक छोटी बात बारीकी से पता होती है.
चंपत राय राम मंदिर आंदोलन का जाना माना चेहरा और राम मंदिर निर्माण को समर्पित व्यक्तित्व हैं. राय विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न पदों पर अपनी उच्चतम क्रियाशीलता निभाते हुए वर्तमान समय में उपाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं, यही नहीं वो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का महासचिव भी हैं. राम मंदिर आंदोलन का शुरुआती दौर हो या फिर वर्तमान में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया.चंपत राय की सक्रियता ने उन्हें सबसे आगे रखा.
बिजनौर में हुआ जन्मराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का जन्म बिजनौर की नगीना तहसील में 18 नवंबर को 1946 में हुआ था. पिता का नाम रामेश्वर प्रसाद बंसल और मां का नाम सावित्री देवी था. ये 10 भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं बहुत कम उम्र में ही चंपत राय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए और संघ के विचारों का खूब प्रचार-प्रसार किया. उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद ये डिग्री कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर की नौकरी करने लगे. चंपत राय ने शादी नहीं की और अपने घर भी कभी-कभार ही जाते हैं.
चंपत राय की सक्रियतातब तक राय मीडिया के सामने नहीं आए. किंतु उन्होंने अपने पदों का निर्वहन हमेशा बड़े ही खामोशी और तल्तिनता से किया.राम जन्मभूमि मंदिर के आंदोलन के संबंध में हो या फिर चाहे.विवादित स्थल के आसपास तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल में शासन की सक्रियता हो बिना चंपत राय की सक्रियता के संभव ही नहीं था.कल्याण सिंह के सीएम रहते श्री राम जन्मभूमि न्यास को विवादित स्थल से लगे 2.77 एकड़ भूमि को शाश्वत काल के लिए एक रुपए के सालाना पर आवंटित कर दिया गया था और फिर उक्त भूमि को घेरने के लिए एक दीवार बनाई जाने लगी जो कि चंपत राय के ही देखरेख में बनी.
भूमि पूजन के साथ शुरूवर्तमान समय में चंपत राय को देश और दुनिया में कौन नहीं जानता. राम मंदिर का निर्माण भव्य भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ.जिसमें मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. निर्माण के प्रारंभ से लेकर आज तक मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी मीडिया को चंपत राय ही दे रहे हैं.
.Tags: Champat rai, UP newsFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 13:52 IST
Source link