अनोखा रामभक्त! 5 साल तक नहीं कटवाए बाल और दाढ़ी, रेत से बना रहा अद्भुत झांकी

admin

अनोखा रामभक्त! 5 साल तक नहीं कटवाए बाल और दाढ़ी, रेत से बना रहा अद्भुत झांकी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्रभु राम के स्वागत के लिए अलग-अलग रंग नजर आ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे अयोध्या को त्रेतायुग की थीम से सजाया जा रहा है. अयोध्या के चौक-चौराहे से लेकर मठ- मंदिरों और सड़कों पर खूबसूरत लाइट लगाया जा रहा है. इस दौरान भगवान राम की नगरी में सैंड आर्ट के जरिए भगवान की खूबसूरत झांकी भी बनाई जा रही है. जिसमें भगवान राम वनवासी मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं. इस झांकी में राम मंदिर, गिलहरी, राम सेतु बनाया जा रहा है. अयोध्या में जगह-जगह पर भगवान जीवन के पर आधारित प्रसंग की झांकियां सजाई गई हैं.

राम मंदिर में प्रभु राम की विराजमान होने को लेकर आपने कई लोगों की प्रतिज्ञा के बारे में सुना और देखा होगा लेकिन धर्मनगरी अयोध्या में बलिया का एक ऐसा युवा है जो अपने संकल्प को पूरा करने अयोध्या पहुंच गया है. सैंड आर्ट कलाकार रूपेश ने बताया कि हमने संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर नहीं बन जाता तब तक हमारे बाल व दाड़ी पर नाई की कैंची व चाकू नहीं चलेगा, अगर ऐसा नहीं होता तो मैं जिंदगी भर दाढ़ी-बाल नहीं कटाऊंगा. पांच साल से मैं अपने संकल्प पर कायम हूं. साथ ही रूपेश राम मंदिर की सबसे ऊंचा रेत से मॉडल बनाना चाहते हैं.

22 जनवरी को पूरा होगा संकल्पअयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस विशाल समारोह को लेकर साधु-संतों में तो खासा उत्साह है ही, अयोध्या के आम लोग भी इसे लेकर काफी खुश हैं. अब भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं तो रूपेश सिंह की प्रतिज्ञा भी पूरी होगी और प्रतिष्ठा के बाद ही अपनी दाढ़ी बाल भी कटवाएंगे.

क्या है रूपेश का लक्ष्य?रूपेश सिंह ने बताया कि आज हमने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर सैंड आर्ट बनाया है. जिसमें प्रभु राम है, राम मंदिर मॉडल है और प्रभु राम के जीवन में गिलहरी की क्या भूमिका है इसको प्रदर्शित किया गया है. यह मॉडल रेत पर बना कर दुनिया भर के राम भक्तों को जागरूक करने का एक प्रयास हैं. प्रभु राम और गिलहरी को इस मॉडल इस वजह से दिखाया गया है. मेरा भी यह संकल्प था की अपनी दाढ़ी और बाल तभी कटवाऊंगा जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Dharma Aastha, Local18FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 22:41 IST



Source link