हार्दिक पांड्या की जगह के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं शिवम दुबे? बन गए टीम इंडिया के फेवरेट ऑलराउंडर| Hindi News

admin

हार्दिक पांड्या की जगह के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं शिवम दुबे? बन गए टीम इंडिया के फेवरेट ऑलराउंडर| Hindi News



IND vs AFG 2nd T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ मौजूदा समय में खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी. शिवम दुबे इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में गेंद और बल्ले से तूफान मचा रहे हैं, जिससे उन्होंने हार्दिक पांड्या के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन बड़ी सीरीज मिस की हैं.
हार्दिक पांड्या की जगह के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं शिवम दुबे?हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलने का मौका मिला है. शिवम दुबे ने इस सुनहरे मौका का फायदा उठाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 40 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली और इसके अलावा एक विकेट भी हासिल किया है. दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली. शिवम दुबे की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. शिवम दुबे ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी एक विकेट चटकाया है. 
बन गए टीम इंडिया के फेवरेट ऑलराउंडर
शिवम दुबे ने अपनी इस कातिलाना फॉर्म से भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपना मुरीद बना लिया है. हार्दिक पांड्या की जगह के लिए शिवम दुबे अब सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये भारत की आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज है. शिवम दुबे ने मौके पर चौका मारते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. अब सेलेक्टर्स को कड़ा फैसला लेना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शिवम दुबे को चुना जाए या फिर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जाए.
शिवम दुबे को रोहित शर्मा का सपोर्ट हासिल  
ऑलराउंडर शिवम दुबे को कप्तान रोहित शर्मा का पूरा सपोर्ट हासिल है. रोहित शर्मा भी शिवम दुबे की बल्लेबाजी और छक्के जड़ने की काबिलियत से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज सील करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘दुबे एक बड़ा आदमी है, बहुत शक्तिशाली है और स्पिनरों का मुकाबला कर सकता है. यही उनका रोल है और उन्होंने आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं हैं.’ बता दें कि यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मैच में रविवार को अफगानिस्तान को 26 गेंदें बाकी रहते हुए 6 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई है. 



Source link