राम का अनोखा भक्त! 11 दिनों में साइकिल से तय करेगा भिवानी से अयोध्या का सफर

admin

राम का अनोखा भक्त! 11 दिनों में साइकिल से तय करेगा भिवानी से अयोध्या का सफर



अभिषेक माथुर/हापुड़: 22 जनवरी के दिन अयोध्या में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इस समारोह का साक्षी बनने के लिए रामभक्तों में गजब का उत्साह है. हर भक्त भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होना चाहता है. यही वजह है कि देश-विदेश से लेकर तमाम शहर और कस्बों से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी हैं, जो रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं. इसी बीच राम का एक ऐसा अनोखा भक्त सामने आया है, जो साइकिल पर सवार होकर हरियाणा के भिवानी से अयोध्या की यात्रा पर निकला है.गौरतलब है कि भिवानी से अयोध्या की दूरी लगभग 791 किलो मीटर है.

भिवानी जिले के नंदगांव से रामभक्त नरेन्द्र यादव साइकिल पर सवार होकर अयोध्या के लिए निकले है. नरेन्द्र यादव ने हापुड़ जिले में पहुंचने पर बताया कि वह 5 गांवों से देशी गाय का घी इकठ्ठा कर अयोध्या ले जा रहे हैं. 11 जनवरी को उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी और उन्हें उम्मीद है कि वह 21 तारीख तक अयोध्या पहुंच जाएंगे और यहां पहुंचकर भगवान राम के लिए गाय के इस देशी घी से दीया जलाएंगे. नरेन्द्र ने बताया कि राम भक्तों का 500 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है.

क्या है नरेंद्र का लक्ष्य?नरेन्द्र यादव ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम का अनोखा और भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. इसके लिए वह काफी खुश हैं और अपने हाथों से भगवान राम के लिए दीया जलाना चाहते हैं. नरेन्द्र ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने, इसी सपने को लेकर उन्होंने 24 फरवरी 2021 को भी भिवानी से अयोध्या की साइकिल से यात्रा की थी और आज जब मंदिर बनकर तैयार हो गया है, तो एक बार फिर वह साइकिल से ही जा रहे है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 21:22 IST



Source link