प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. पूरे के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है तो वहीं कई स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. दिन में ठिठुरन लोगों को परेशान कर रही है, राता में भी ठंडी हवाओं ने लोगों को बेचैन कर रखा है. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अब कई तरह के उपाय आजमा रहे हैं. कुछ ऐसा ही प्रयागराज के पति और पत्नी ने किया.
प्रयागराज में ठंड से बचने के लिए दंपति अंगीठी जलाकर सो गए. अगले दिन पति की मौत हो गई. तो वहीं पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करेली के 60 फीट रोड स्थित एक गेस्ट हाउस की यह घटना है.
सिक्योरिटी गार्ड की हो गई मौत
पति और पत्नी शुक्रवार को कमरे से बाहर नहीं निकलने तो गेस्ट हाउस के मैनेजर ने दरवाजा तोड़ा. यहां का नजारा हैरान करने वाला था. गेस्ट हाउस के कमरे में सिक्योरिटी गार्ड 55 साल के शमीम की मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी पत्नी कुलसुम बेहोश थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक सिक्योरिटी गार्ड शमीम फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव का रहने वाला था. गुरुवार की रात उसने गेस्ट हाउस में ड्यूटी की थी. शुक्रवार सुबह वह गेस्ट हाउस में स्थित अपने कमरे में सोने चला गया था. ठंड ज्यादा होने के कारण उसने कमरे में अंगीठी जलकर रख ली थी. कमरा चारों तरफ से बंद होने की वजह से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी और इससे ऑक्सीजन कम हो गई. शुक्रवार को दोनों पति और पत्नी सोते रह गए और सिक्योरिटी गार्ड शमीम की मौत हो गई.
.Tags: Allahabad news, Crime News, UP cold wave, UP newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 12:08 IST
Source link