राम मंदिर दर्शन : अयोध्या में ठगों से हैं परेशान, इस नंबर पर करें संपर्क, तुरंत मिलेगा समाधान

admin

राम मंदिर दर्शन : अयोध्या में ठगों से हैं परेशान, इस नंबर पर करें संपर्क, तुरंत मिलेगा समाधान



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही हैं. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने बाद ऐसा अनुमान है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को राम मंदिर में दर्शन पूजन करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

अगर आप भी अयोध्या आ रहे हैं और आप अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद राम मंदिर जा रहे हैं और आपको लग रहा है कि आप को यहां कोई ठग लेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप 1 किलोमीटर पैदल चलने के बाद आपको बिरला धर्मशाला मिलेगा. जहां से आप से सीधे प्रभु राम के दर्शन के लिए जा सकते हैं.

पर्यटकों के लिए ट्रेंड टूरिस्ट गाइडमंदिर के रास्ते में आपको कई ऐसे गाइड और पंडा मिलेंगे जो आपको कम समय में रामलला के दर्शन और पूजा करवाने का दावा करेंगे. काशी , मथुरा और देश के अनेक शहरों में कई लोगों ने इसे अपना धंधा बना लिया है जो धर्म के नाम पर लोगों को ठगते हैं . लोगों को ठग कर उनका व्यापार चलता हैं. लेकिन आपको घबराने की या परेशान होने की जरूरत नहीं है. आने वाले दिनों में अयोध्या में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न भाषा में ट्रेंड टूरिस्ट गाइड भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

इस नंबर पर कर सकते है संपर्कप्राचीन काल से ही अयोध्या आने मेहमानों का स्वागत करने में पीछे नहीं रहती है. शायद यही वजह है कि यहां आने के बाद आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. साधु-संतों के अलावा यहां के आम जनमानस को पता है की अतिथि का आदर सत्कार कैसे किया जाता है. लेकिन उसके बावजूद भी अगर आपको कोई गुमराह कर करने की कोशिश कर रहा है तो आप सीधे राम मंदिर ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 05278-292000, +91-80095-22111 पर संपर्क कर अधिक जानकारी भी ले सकते हैं. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 12:49 IST



Source link