Rohit Sharma Statement: रोहित शर्मा ने करीब 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की. मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. शिवम दुबे को उनकी मैच विनिंग पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. उन्होंने शिवम दुबे के अलावा जितेश शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की. साथ ही कप्तान ने अपने रन आउट होने पर भी बात की.
मैच के बाद रोहित ने दिया ये बयानरोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘यहां बहुत ठंडा है. अब मैं ठीक हूं. जब गेंद उंगली की नोक पर लगती थी तो दर्द होता था. अंत में, ये मैच अच्छा रहा. इस खेल से हमें बहुत कुछ पॉजिटिव मिला, खासतौर से गेंद से. परिस्थितियां आसान नहीं थीं. हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया.’
रन आउट होने पर भी बोले रोहित
इस मैच में रोहित शर्मा रन आउट हुए, जो खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि वह मैदान पर शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भड़क गए. रोहित ने बाद में कहा, ‘ये चीजें (रन-आउट पर) होती हैं. जब ऐसा होता है तो आप निराश महसूस करते हैं. आप क्रीज पर रहना चाहते हैं और टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं. सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. हमने मैच जीत लिया, यही ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें, दुर्भाग्य से एक छोटी पारी खेलने के बाद वह भी आउट हो गए.’
इन प्लेयर्स की तारीफ की
कप्तान रोहित ने साथ ही कई खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘शिवम दुबे, जितेश शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, तिलक ने भी. फिर रिंकू भी अच्छी फॉर्म में हैं. हम अलग-अलग चीजें आजमाते रहना चाहते हैं. गेंदबाजों को खेल की अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का प्रयास करना, जैसा कि आपने आज देखा, वॉशिंगटन सुंदर ने 19वां ओवर फेंका. हम उन क्षेत्रों में खुद को चुनौती देना चाहते हैं जिनमें हम थोड़े असहज हैं और गेंदबाज इसके आदी नहीं हैं. कुल मिलाकर आज का दिन हमारे लिए अच्छा रहा.’