Ishan Kishan in KBC with Smriti Mandhana Rahul Dravid says no disciplinary reason not available for selection IND vs AFG T20 | KBC में स्मृति संग जाने के कारण ईशान किशन का कटा टीम से पत्ता? द्रविड़ ने बताई वजह

admin

Ishan Kishan in KBC with Smriti Mandhana Rahul Dravid says no disciplinary reason not available for selection IND vs AFG T20 | KBC में स्मृति संग जाने के कारण ईशान किशन का कटा टीम से पत्ता? द्रविड़ ने बताई वजह



Rahul Dravid on Ishan Kishan : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना. इसे लेकर रिपोर्ट्स आईं कि ईशान कुछ समय पहले टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आए थे जो बात टीम मैनेजमेंट को ठीक नहीं लगी. दरअसल, उन्होंने तब निजी कारणों से साउथ अफ्रीका दौरे से हटने का फैसला किया था. टीवी शो में ईशान के साथ भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी थीं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस पर बयान दिया है.
राहुल द्रविड़ ने बताई ये वजह
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Dravid Statement) की. उन्होंने इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी जिक्र किया. द्रविड़ ने इस दौरान कहा, ‘कोई अनुशासनात्मक कारण नहीं है. ईशान चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर ही ब्रेक मांगा था जिस पर हम सहमत हो गए. उन्होंने अभी तक खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है.’
ईशान से खुश नहीं सेलेक्टर्स?
ईशान किशन को हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ईशान किशन से खुश नहीं है. दिसंबर-2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ही ईशान किशन भारत वापस लौट आए थे. तब उन्होंने बीसीसीआई से मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक मांगा था. ईशान किशन ने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का भी आग्रह किया था. वह बाद में दुबई में पार्टी करते देखे गए. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ अमिताभ बच्चन के टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हिस्सा लिया. 
दुबई में भी ट्रिप
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ईशान किशन ने ब्रेक परिवार के साथ समय बिताने के लिए मांगा था लेकिन वह दुबई में पार्टी करते दिखे. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टीम मैनेजमेंट से ब्रेक मांगा था. वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते थे, लेकिन उन्होंने दुबई की ट्रिप जाने का ऑप्शन चुना. ईशान किशन दुबई में पार्टी करते देखे गए थे.’ 
तारीख
मैच
वेन्यू
11 जनवरी 2024
भारत-अफगानिस्तान पहला टी20
मोहाली
14 जनवरी 2024
भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20
इंदौर
17 जनवरी 2024
भारत-अफगानिस्तान तीसरा टी20
बेंगलुरु
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर.



Source link