लखनऊ के इन रास्तों पर 17 जनवरी तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इधर से आ-जा सकेंगे वाहन

admin

लखनऊ के इन रास्तों पर 17 जनवरी तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इधर से आ-जा सकेंगे वाहन



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ शहर में इन दिनों सड़क की मरम्मत को लेकर के जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जहां एक ओर मवैया ओवरब्रिज के नीचे यातायात को डायवर्ट किया गया है तो वहीं दूसरी ओर एक और रास्ते पर यातायात डायवर्ट होने जा रहा है.

यातायात पुलिस विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार खुर्रमनगर फ्लाईओवर (एनएच-24-A पर किमी0 2.820 से किमी0 4.140 तक) चार लेन के एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है,इस दौरान सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य किया जाएगा. इस वजह से 7 जनवरी से 17 जनवरी तक खुर्रमनगर और मुंशी पुलिया के रास्ते पर वाहनों का डायवर्जन 11 दिनों तक लागू रहेगा. इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों के लिए दूसरा वैकल्पिक रूट तय किया गया है. यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन रास्तों से होकर जाएं जहां रास्ता बंद है वहां से होकर निकलने की कोशिश ना करें.

इन रास्तों का करें प्रयोग⦁ टेढ़ीपुलिया चौराहा से जगरानी की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मामा चौराहा (विकासनगर) की तरफ होकर अपने जा सकेगा.⦁ इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से जगरानी की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टेढ़ी पुलिया चौराहा होकर जा सकेगा.⦁ पीक आवर्स में मड़ियांव थाने के सामने वाले पुल की तरफ से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा की तरफ यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मड़ियांव थाने के सामने से केशवनगर होकर जा सकेगा.⦁ सेक्टर-25 और बंधा रोड से खुर्रमनगर की तरफ यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-25 से कल्याण अपार्टमेंट तिराहा से बांये बंधा रोड होते हुये सर्वोदय नगर चौराहा/सर्वोदय नगर तिराहे से पीएसी मध्य जोन तिराहा, रहीमनगर चौराहा, विकासनगर तिराहा होते हुये टेढ़ी पुलिया की तरफ जा सकेगा. या सर्वादय नगर तिराहा से पीएसी मुख्यालय के सामने से होते हुये वायरलेस चौराहा होते हुये जा सकेगा.⦁ मामा चौराहा से आने वाला यातायात विकासनगर तिराहा, रहीमनगर चौराहा, सर्वोदयनगर पुल चौराहा,खुर्रमनगर पिकनिक स्पॉट रोड होते हुये जा सकेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Traffic Alert, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 22:10 IST



Source link