गंगा-जमुनी तहजीब… हिन्दू-मुस्लिम बेटियों ने बनाया 5 फीट का दीपक, एक बार में आएगा 2 क्विंटल घी

admin

गंगा-जमुनी तहजीब... हिन्दू-मुस्लिम बेटियों ने बनाया 5 फीट का दीपक, एक बार में आएगा 2 क्विंटल घी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. इस उत्साह के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिन्दू-मुस्लिम बेटियों ने मिलकर 5 फीट का बड़ा का दीपक तैयार किया है. यह दीपक इतना बड़ा है कि इसमें 2 क्विंटल घी एक साथ डालकर इस जलाया जा सकता है.

22 जनवरी को यह दीप अयोध्या में जले, इसके लिए इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. काशी में इसे बनाने वाली मुस्लिम बेटी समा खानम ने बताया कि इस दीपक की लंबाई 5 फीट और चौड़ाई 4 फीट है. इसके अलावा यह दीप डेढ़ फीट गहरा है. गंगा की शुद्ध माटी से इसको तैयार किया गया है. इसे बनाने में बेटियों ने मदद की है.

जय श्री राम और स्वास्तिक के निशानगंगा की शुद्ध माटी से बने इस दीपक पर जय श्री राम के साथ स्वास्तिक के निशान भी हैं. इसे हिन्दू और मुस्लिम बेटियों ने मिलकर उकेरा है. इतना ही नहीं, इस दीप पर ‘श्री राम जी का दीया’ भी लिखा हुआ है.

दीपक के साथ भेजा जाएगा घीपूजा दीक्षित ने बताया कि इस दीप को जब अयोध्या भेजा जाएगा तो उसके साथ 101 किलो घी भी जाएगा, ताकि 22 जनवरी को राम उत्‍सव दौरान इस दीप को जलाया जा सके. बता दें कि इस खास दीप को बनाकर हिन्दू और मुस्लिम बेटियां खुद को गौरवांवित महसूस कर रही हैं.

.Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 16:45 IST



Source link