जोड़ों के दर्द और डायबिटीज को छूमंतर कर देगा ये साधारण सा पौधा! इस पेड़ पर दिन में नहीं रात में खिलते हैं फूल

admin

जोड़ों के दर्द और डायबिटीज को छूमंतर कर देगा ये साधारण सा पौधा! इस पेड़ पर दिन में नहीं रात में खिलते हैं फूल



आशीष त्यागी/ बागपत. औषधीय गुणों से भरपूर हरसिंगार एक औषधीय पौधा है जिसे रात की रानी, पारिजात और नाइट जैसमीन के नाम से भी जाना जाता है. हरसिंगार के फूल बेहद ही सुंगधित और सफेद रंग के होते हैं. इसके पौधे में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. आपके मन और आंखों को सुकून देने वाला यह सुंदर पौधा सेहत को अच्छा बनाए रखने में भी बहुत काम आता है. इसकी छाल और फूल कई रोगों को ठीक करने में प्रयोग में लाया जाता है. इस लिहाज से हरसिंगार जिसे नाइट जैसमीन के नाम से भी जानते हैं घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए.

हरसिंगार (नाइट जैस्मिन) एक ऐसा औषधि है, जो आर्थराइटिस से लेकर डायबटीज़ तक को ठीक करने में काम आती है है. आर्थराइटिस को सामान्‍य भाषा में गठिया कहा जाता है क्‍योंकि ये आपके शरीर के जोड़ों की बीमारी है. इसमें जोड़ों में सूजन और दर्द की समस्‍या होती है, जिसके कारण रोजाना के सामान्‍य काम करने में भी काफी परेशानियां होने लगती हैं. खान-पान बदलने के साथ होने वाली इस बीमारी के बढ़ने का खतरा अधिक मंडराता है. हरसिंगार एक ऐसी औषधि है जो गठिया को ठीक करने के लिए वरदान साबित हो रही है.

क्या है गठिया का कारण?आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र चौधरी ने बताया कि देश में प्रत्येक तीसरा व्यक्ति गठिया की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गठिया की समस्‍या शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से होती है. यूरिक एसिड ब्लड में पाया जाने वाला एक रसायन है. जब शरीर में प्यूरीन की मात्रा निश्चित मात्रा से अधिक बढ़ जाती है और किडनी उसे ठीक से फिल्‍टर नहीं कर पाती. ऐसे में शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. बढ़ा हुआ यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में जोड़ों और आस-पास के टिश्‍यूज में जमा हो जाता है. इसके कारण जोड़ों की समस्या शुरू होती है.

ऐसे करें इस्तेमालडॉ. राघवेंद्र चौधरी ने गठिया के दर्द से निजात पाने के लिए आप हरसिंगार के पत्ते, फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक गिलास पानी में 2-3 हरसिंगार पत्ते और 4-5 फूल को एक साथ उबालें. उसके बाद इसमें 2-3 तुलसी के पत्ते डाल दें. जब पानी आधा रह जाए तो उसे छान कर रख ले और सुबह शाम खाली पेट आधा-आधा कप इसका इस्तेमाल करें. जिससे आप और डायबिटीज को भी नियंत्रित कर पाएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.Tags: Baghpat news, Health News, Life18, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 11:47 IST



Source link