India vs Pakistan, T20 World Cup Schedule : अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में इसी साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल अभी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 9 जून को खेला जाएगा.
4 जून से शुरू होगा टी20 विश्व कपभारत को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ग्रुप-ए में पाकिस्तान, मेजबान अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. ये आईसीसी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जून से शुरू होगा, जिसका फाइनल 30 जून को होगा. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ ग्रुप बी में है.
न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाक मैच!
‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप-ए के सभी मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर सभी की नजरें रहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगा, जबकि 2007 की चैंपियन टीम 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगी. पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप-2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में मुकाबला हुआ था.
ऐसा होगा टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट!
रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर के लिए सभी 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर 8 यानी दूसरे चरण में आगे बढ़ेंगी. इसके बाद आठ टीमों को 4-4 के दो पूल में बांटा जाएगा. सुपर-8 के लिए ड्रॉ की घोषणा पहले ही कर दी जाएगी और टीमों को उनकी प्री-टूर्नामेंट वरीयता के अनुसार ग्रुप दिए जाएंगे.
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल