Exclusive: 1.5 टन की होगी रामलला की मूर्ति, चंपत राय ने राम मंदिर की प्रतिमा पर किया बड़ा खुलासा

admin

Exclusive: 1.5 टन की होगी रामलला की मूर्ति, चंपत राय ने राम मंदिर की प्रतिमा पर किया बड़ा खुलासा



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या:अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य में महल में विराजमान होंगे. 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी की वह तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामलला के प्रतिमा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पहली बार राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 5 वर्ष के बालक स्वरूप में रामलला की प्रतिमा मंदिर में विराजमान होगी. जो श्यामल रंग की है.

राम मंदिर ट्रस्ट की महासचिव चंपत राय ने पहली बार राम मंदिर में विराजमान होने वाली मूर्ति की विशेषता का बखान करते हुए बताया कि भगवान राम लला की चयनित मूर्ति श्यामल रंग की है. साथ ही रामलला की प्रतिमा में 5 वर्ष के बालक की कोमलता, चेहरे पर मुस्कान, आंखों की दृष्टि , शरीर, उसमें देवत्य इन बारीकियों का भी ध्यान मूर्ति के चयन में रखा गया है. चंपत राय ने बताया कि वह भगवान राम विष्णु के अवतार है और वह राजा दसरथ के बेटे भी है. इस प्रतिमा में राजा का पुत्र है, और देवत्य भी है.

डेढ़ टन वजन 51 इंच की ऊंचाईचंपत राय ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्रतिमा का निर्माण तीन मूर्तिकारों ने किया है. उसमें से एक मूर्ति को प्रभु की प्रेरणा से स्वीकार कर लिया गया है. सभी मूर्तियां हमारे पास रहेगी, सबने बड़े तन्मयता से काम किया है. सबका सम्मान होगा. प्रभु की प्रेरणा से जिस मूर्ति का चयन हुआ इसकी ऊंचाई 51 इंच है. 5 वर्ष के बाल स्वरूप में भगवान श्री राम धनुष तीर के साथ हैं . इसका वजन 1.5 टन है.

इन बातों पर किया गया विचारचंपत राय ने बताया कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ कर दिए जाएंगे. मूर्ति गर्भ गृह में अपने आसन पर 18 जनवरी की दोपहर में स्थापित कर दी जाएगी. यह मूर्ति लगभग डेढ़ टन की है. चंपत राय ने बताया कि अगर मूर्ति का जल से स्नान कराया जाए या दूध से स्नान हो पत्थर का कोई प्रभाव दूध और पानी पर नहीं पड़ना चाहिए. अगर कोई इंसान उस जल का आचमन कर ले तो किसी भी आदमी के शरीर पर कोई दुष्परिणाम न हो, इसका विचार किया गया है. इतना ही नहीं राम मंदिर में प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन दोपहर को 12:00 बजे जब सूर्य भगवान चमक रहे हो तो उनकी किरणें रामलला के ललाट पर आकर पड़े इस पर भी वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 22:41 IST



Source link