Nandre Burger and virat kohli faceoff Nandre Burger threatens throw at Virat Kohli Video Viral|Watch: बीच मैदान पर कोहली को आंखें दिखाने लगा अफ्रीकी बॉलर, फिर विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन

admin

Nandre Burger and virat kohli faceoff Nandre Burger threatens throw at Virat Kohli Video Viral|Watch: बीच मैदान पर कोहली को आंखें दिखाने लगा अफ्रीकी बॉलर, फिर विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन



Nandre Burger vs Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाज नांद्रे बर्गर और भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान पर तीखी नोकझोक देखने को मिली. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारतीय पारी के दौरान जब कोहली बैटिंग कर रहे थे तो अफ्रीकी गेंदबाज बर्गर ने विराट को आंखें दिखाई. इसके बाद विराट कोहली ने भी इस गेंदबाज को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 
बीच मैदान पर कोहली को आंखें दिखाने लगा अफ्रीकी बॉलर  दरअसल, भारतीय पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (39) को कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली जैसे ही क्रीज पर आए तो नांद्रे बर्गर ने उन पर दबाव बनाने के लिए आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए. बर्गर ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद डाली तो कोहली ने उसे अच्छी तरह से डिफेंड कर दिया, लेकिन तभी इस अफ्रीकी गेंदबाज ने गेंद को फॉलो थ्रू में कलेक्ट किया और विराट को डराने की कोशिश की. बर्गर ने गेंद को कोहली की तरफ मारने का एक्शन किया और उन्हें काफी देर तक घूरते रहे. 
 (@KrishnaVK_18) January 3, 2024

(@Rspt1503) January 3, 2024

 (@gunaji_p) January 3, 2024

 (@appreciatorog) January 3, 2024

विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन 
नांद्रे बर्गर ने इस आक्रामक रिएक्शन का जवाब विराट कोहली ने फिर अपने ही अंदाज में दिया. विराट कोहली ने नांद्रे बर्गर को मुस्कुराते हुए देखा. 15वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने कोई भी रन नहीं लिया. अगली ही गेंद पर विराट कोहली बाल-बाल बचे और गेंद स्लिप के करीब से बाउंड्री पार गई. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने नांद्रे बर्गर को चौका जड़कर करारा जवाब दिया. इस दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कमेंट करते हुए कहा कि बर्गर ने गलत आदमी से पंगा ले लिया.
सिराज ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन बुधवार को छह विकेट झटककर टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज ने लगातार नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. फिर भारत ने चार विकेट पर 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त हासिल की, लेकिन एक भी रन जोड़े बिना 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिए. भारत के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और जो खिलाड़ी नाबाद रहा, उसका भी खाता नहीं खुला.
पहले दिन गिरे 23 विकेट गिरे
लुंगी एनगिडी (30 रन देकर तीन विकेट) और कैगिसो रबाडा (38 रन देकर तीन विकेट) ने अंत के छह में से पांच विकेट झटके जिससे उन्होंने बढ़त 100 से कम रहने दी और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की क्योंकि शुरुआती दिन इस पिच पर 23 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में आक्रामकता के साथ अधिक सतर्कता भी दिखाई जिससे उसने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए और अभी वह 36 रन से पीछे है. एडन मार्कराम 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टेस्ट में पहले दिन सबसे ज्यादा 25 विकेट गिरने का रिकॉर्ड 1902 में एशेज टेस्ट का है.



Source link