गोरखपुर. लाइट मेट्रो के संचालन की दिशा में गोरखपुर (Gorakhpur) एक कदम और आगे बढ़ गया है. पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की बैठक में गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट के फेज-1 को अनुमोदन मिल गया है. इस जानकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को खुद साझा किया. इसे लेकर किए गए एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.
गोरखपुर में तीन बोगियों वाली लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए राइट्स व लखनऊ रेल मेट्रो कॉरपोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) का अनुमोदन कर शासन को भेज दिया है. राज्य सरकार के बजट में भी गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पीआईबी से अनुमोदन मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द गोरखपुर मेट्रो ट्रेन के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से भी अंतिम अनुमति मिल जाएगी.
मेट्रो के पहले रूट पर होंगे कुल 14 स्टेशन
जो डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई गई है उसमें गोरखपुर महानगर में करीब 4600 करोड़ रुपये की लागत से तीन बोगियों (कार) वाली मेट्रो ट्रेन के संचलन का प्रस्ताव है. इसमें दो रूट का प्रस्ताव दिया गया है. पहला रूट 15.14 किमी लंबा होगा, जो श्यामनगर (बरगदवां के पास) से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक जाएगा. इस पर कुल 14 स्टेशन होंगे. दूसरा रूट गुलरिहा से शुरू होकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, असुरन चौक, धर्मशाला, गोलघर, कचहरी चौराहा होते हुए नौसढ़ तक जाएगा. यह 12.70 किमी लंबा रूट है, जिस पर 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं.
सीएम योगी का ट्वीट
‘गोरखपुर में मेट्रो सेवा आरंभ करने की प्रक्रिया तीव्र गति से बढ़ रही है. इसी कड़ी में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की बैठक में गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट के फेज-1 हेतु अप्रूवल मिल गया है. सभी को बधाई. प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.’
खाद कारखाने का 7 को होगा लोकार्पण
किसानों व नौजवानों के हित में खाद कारखाने का लोकार्पण होगा. नीम कोटेड यूरिया से खेतों में हरियाली बढाने तथा करीब दस हजार प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजगार की संभावनाओं के साथ किसानों-नौजवानों के जीवन में खुशहाली लाने को यह कारखाना बनकर पूरी तरह तैयार है. सात दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे. बुधवार को खाद कारखाने की स्थापना व संचालन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ए.के. गुप्ता ने उद्घाटन कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा भी कर दी है. इस खाद कारखाने से केवल उत्तर प्रदेश और अन्य सीमाई राज्यों को पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता ही सुनिश्चित नहीं होगी, बल्कि इससे खाद आपूर्ति के मामले में आयात पर निर्भरता भी कम होगी. गोरखपुर का खाद कारखाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डी्रम प्रोजेक्ट है.
19 साल से था संघर्ष
इसके लिए बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ 19 सालों तक संघर्षरत रहे. 1998 से लेकर मार्च 2017तक उनके संसदीय कार्यकाल में संसद का कोई भी ऐसा सत्र ऐसा नहीं रहा जिसमें उन्होंने इसके लिए अपनी आवाज बुलंद न की हो. योगी की पहल और उनकी पुरजोर मांग पर 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी. अब उन्हीं के हाथों सात दिसंबर को इसका उद्घाटन होने जा रहा है.
आपके शहर से (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश
UP Election: हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही की दुश्मनी ने कैसे बदली पूर्वांचल की सियासत
AIIMS Inauguration: 7 दिसंबर को PM मोदी गोरखपुर को देंगे एम्स का तोहफा, जानें क्या होगा खास
देश ने कोरोना को कर लिया काबू में, फिर भी सतर्कता का ध्यान रखना जरूरी : योगी आदित्यनाथ
Gorakhpur: शादी में DJ बंद कराने को लेकर दो पक्षों में हंगामा, युवक की पीट-पीटकर हत्या
Viral Video: डब्बू अंकल की स्टाइल में BJP विधायक का डांस, क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो… पर थिरके
PM मोदी पूर्वांचल को देंगे बड़ी सौगात, 7 दिसंबर को करेंगे गोरखपुर खाद कारखाने का लोकार्पण
Mission 2022: दलित वोट बैंक रिझाने में जुटी सपा, कहा- कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं अखिलेश
Lucknow Petrol Rate: लखनऊ में कितने दिनों से नहीं बढ़े हैं पेट्रोल के दाम? जानें अपने शहर का भाव
Patna: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का रवि किशन पर तंज, कहा- मिलना चाहिए पद्मश्री अवार्ड
दिसंबर में गोरखपुर में विकास की सौगात लेकर आएगा ‘सैंटा’, नया रिसर्च सेंटर होगा शुरू
UP: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज से शुरू होगी घरेलू उड़ान, दिल्ली से आएगी पहली फ्लाइट
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi Adityanath, Fertilizer Factory Gorakhpur, Gorakhpur news, Metrolight Rail Project Gorakhpur, Narendra modi
Source link