Vastu Tips : इन 4 वस्तुओं को घर में रखने से लग सकता है वास्तु दोष, नए साल से पहले करें बाहर

admin

Vastu Tips : इन 4 वस्तुओं को घर में रखने से लग सकता है वास्तु दोष, नए साल से पहले करें बाहर



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : नया साल शुरू होने में बस कुछ ही वक्त बाकी है. हर किसी को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है . आने वाले नए साल में लोगों की अपनी अलग-अलग कामनाएं भी होती हैं. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उसके लिए बेहतर हो और खुशियों से भरा हो. इतना ही नहीं नए साल में लोग यह भी उम्मीद लगाते हैं कि बीते वर्ष की तुलना में बेहतर हो इसको लेकर लोग कई तरह के संकल्प भी लेते हैं.

अगर आप भी आने वाले साल को बेहतर बनाना चाहते हैं. आर्थिक उन्नति करना चाहते हैं तो फिर आपको आने वाले साल से पहले वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घरों से कुछ चीजों को बाहर निकलना पड़ेगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे घर की सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता.

कैसे लगता है वास्तु दोष?अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू धर्म में आदमी की कुंडली की तरह ही वास्तु का भी बड़ा महत्व है. घर में खिड़की दरवाजों की दिशा से लेकर इसमें रखें सामान की वजह से वास्तु दोष लग जाता है. वास्तु दोष मुख्य रूप से व्यक्ति की कमाई और स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. वास्तु दोष लगने पर घर में धन की समस्या खड़ी हो सकती है. व्यक्ति का जीवन दुख और दरिद्रता से भर जाता है. माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं. इसकी वजह घर में कुछ चीजों को रखा होना है. यह घर में अशुभता लाती हैं. यही वजह है कि नव वर्ष की शुरुआत से पहले इन चीजों को घर से बाहर कर देना उचित माना जाता है. साथ ही ये कोशिश करना चाहिए की इन वस्तुओं को घर में एकत्र ही नहीं होने दें.

पुराने जूते चप्पल और बंद घड़ीपंडित कल्कि राम बताते हैं कि अगर आपके घर में पुराने टूटे-फूटे जूते-चप्पल पड़े हैं या फिर बंद घड़ी रखी है तो नए साल शुरू होने से पहले इसको घर से बाहर निकाल दें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पुरानी और टूटे-फूटे जूते चप्पल घर में कंगाली लाती हैं. तो वहीं बंद घड़ी रखना बेहद अशुभ माना जाता है.

टूटा फर्नीचरघर में टूटा हुआ फर्नीचर रखना बेहद अशुभ माना जाता है. यदि आपके घर में कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज सोफा कुर्सी हो तो नए साल शुरू होने से पहले इसको बाहर निकाल देना चाहिए.

देवी देवता की खंडित मूर्तिअगर आपके घर में देवी-देवता की खंडित मूर्ति रखी है तो नए साल शुरू होने से पहले इस पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए. घर में ऐसी प्रतिमा रखना दुर्भाग्य का कारण बनता है. नए साल से पहले ही मूर्तियों को पवित्र नदियों में प्रवाहित करने के साथ नए साल में भगवान की नई मूर्ति स्थापित करना चाहिए

(नोट: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 20:43 IST



Source link