PGI के ओटी में झुलसने से महिला समेत दो की मौत… अब निदेशक ने दी सफाई, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

admin

PGI के ओटी में झुलसने से महिला समेत दो की मौत... अब निदेशक ने दी सफाई, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान(SGPGI) में सोमवार को दिल दहला देने वाले अग्निकांड के बाद हर कोई सदमे में है. आपको बता दें कि यहां पर ऑपरेशन थिएटर में आग लगने की वजह से एक महिला और बच्चे की मौत हो गई थी. पीजीआई में आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी मच गई थी. पीजीआई में आग आग लगने की इस घटना से हड़कंप मच गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई अग्निकांड के जांच के आदेश दे दिए हैं.

अग्निकांड के बाद पीजीआई के निदेशक प्रो. राधा कृष्ण धीमान ने भी अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पीजीआई के ऑपरेशन थियेटर-1 में दोपहर 12.40 पर मॉनिटर से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई थी. आग पहले वर्क स्टेशन पर और फिर ऑपरेशन थियेटर मे फैल गयी. संस्थान का फायर सिस्टम तुरंत सक्रिय हुआ और हाइड्रेंट प्रणाली का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बाद वहां मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

धुंआ बना मौत का कारणनिदेशक प्रो. राधा कृष्ण धीमान ने बताया कि एक महिला रोगी, जिसकी एंडोसर्जरी ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी चल रही थी उनको बचाया नहीं जा सका. साथ ही एक बच्चे को जिसके ह्रदय की सर्जरी हो रही थी, ज्यादा धुंआ होने के कारण वहां से निकाल कर डायलिसिस आईसीयू में लाया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाईपीजीआई के निदेशक प्रो. राधा कृष्ण धीमान ने बताया कि इस पूरे मामले की सख्त जांच हो रही है. अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच बेहद गंभीरता से की जा रही है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 21:14 IST



Source link