Mumbai Indians Captaincy, Yuzvendra Chahal : पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) से पहले अपना कप्तान बदलने की घोषणा की. इस फ्रेंचाइजी ने धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी बीच स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोमवार को कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी चर्चा होने लगी.
रोहित के साथ लगाई तस्वीरभारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है. 33 साल के चहल ने अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ लगाई है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी भारतीय जर्सी में एक साथ मैदान में नजर आ रहे हैं. ‘हिटमैन’ इस तस्वीर में चहल को गले से लगाते हुए देखे जा सकते हैं.
धोनी के साथ भी है फोटो
यही नहीं, युजवेंद्र चहल के बैकग्राउंड प्रोफाइल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी उनके साथ देखा जा सकता है. बता दें कि हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी के पद से हटा दिया. फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर फैंस काफी गुस्सा हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंचाइजी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. यही नहीं, फैंस सोशल मीडिया पर रोहित के साथ अपनी तस्वीर भी साझा कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं चहल
युजवेंद्र चहल फिलहाल भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. वह केवल वनडे टीम का हिस्सा हैं. भारतीय टीम को इस दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. वहीं, मौजूदा समय में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे में चहल को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका.