9वीं के इस छात्र ने तैयार की सोलर स्प्रे मशीन, किसानों को मिलेगा इसका लाभ, जानिए खासियत

admin

9वीं के इस छात्र ने तैयार की सोलर स्प्रे मशीन, किसानों को मिलेगा इसका लाभ, जानिए खासियत



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: अपने देश में हुनर की कमी नहीं है. भारत का बच्चा बच्चा भी नए-नए और अद्भुत आविष्कार करने का दम रखता है.हाल ही में हुनर की मिसाल पेश करते हुए कक्षा 9 के छात्र ने सोलर स्प्रे मशीन बनाई है. यह मशीन बिना लाइट और बिना जनरेटर के भी काम करेगी. क्योंकि छात्र ने इस मशीन में सोलर पैनल का इस्तेमाल किया है. जो धूप में चार्ज होकर मशीन को लगातार चलाता रहेगा. जिससे किसान की बिजली की भी बचत होगी और आपातकाल स्थिति में वह सोलर पैनल से अन्य कार्य को भी कर सकेगा.

कक्षा 9 के छात्र कृष्ण ने बताया कि हम अपने खेत में स्प्रे कर रहे थे. तब स्प्रे मशीन की बैटरी अचानक डाउन हो गई थी और हमें तमाम परेशान होना पड़ा था. जिसकी वजह से हमारा समय भी बर्बाद हुआ था और काम भी बीच में रुक गया था. जिसको देखते हुए मैंने सोलर पैनल लगाकर स्प्रे मशीन तैयार की है. अक्सर देखा जाता है किसान अपनी खेती में किसी भी कीटनाशक या फिर अन्य किसी प्रकार की बीमारी लग जाने पर स्प्रे करता है. अचानक से जब उस स्प्रे मशीन की बैटरी डाउन हो जाती है. तो उस किसान का काम बीच में रुक जाता है और वह अपने पूरे खेत में भी स्प्रे नहीं लगा पता है. जिसको देखते हुए हमने सोलर पैनल लगाकर स्प्रे मशीन तैयार की है. जो धूप में काम करेगी और धूप से लगातार उसकी बैटरी चार्ज होती रहेगी और स्प्रे मशीन भी चलती रहेगी.

खूबियों से भरपूर है सोलर सिस्टम स्प्रे मशीन

कृष्ण के टीचर ओमवीर और सुंदर पाल ने बताया कि कृष्ण कुमार ने हमें बताया था कि यह हम खेत में स्प्रे कर रहे थे. तो हमारी स्प्रे मशीन की बैटरी डाउन हो गई थी. जिसकी वजह से हमारे पिता और हम सबको परेशान होना पड़ा था. तो हम कुछ ऐसी मशीन बनाना चाहते हैं जिससे स्प्रे भी होता रहे और बैटरी भी डाउन ना हो. तब जाकर हमने उसे सलाह दी कि तुम सोलर स्प्रे मशीन बनाओ. उसमें सोलर पैनल का इस्तेमाल करो जिससे वह ऑटोमेटेकली चलती रहेगी धूप से चार्ज होकर. इसे बनाने में 500 रूपए का खर्च आया है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 16:03 IST



Source link