सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर यानि आज से खरमास का महीना शुरू हो गया है जो 14 जनवरी को समाप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र की माने तो खरमास के महीने में कई बड़े ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. ग्रह-नक्षत्रों के राशि परिवर्तन करने का प्रभाव सभी राशि के जातक पर देखने को मिलता है, किसी राशि पर इसका प्रभाव सकारात्मक होता है तो किसी पर नकारात्मक.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आज से खरमास शुरू हो गया है जो 14 जनवरी को समाप्त होगा. इस दौरान 16 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में प्रवेश तो 25 दिसंबर को शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश होगा. इसके अलावा 27 दिसंबर को मंगल, धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 28 दिसंबर को बुध, वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा 31 दिसंबर को गुरु मेष राशि में मार्गी होंगे तो वहीं 7 जनवरी को बुध, धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य, शुक्र, मंगल, बुध और गुरु के राशि परिवर्तन करने से खरमास में सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. लेकिन पांच राशियां ऐसी हैं जिनका सूर्य की कृपा से भाग बदल सकता है.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. इस राशि के जातकों को आत्मविश्वास का भरपूर साथ मिलेगा. नौकरी करने वाले जातक को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के मन में उतार-चढ़ाव रहेगा. इस दौरान नौकरी के योग बन रहे हैं . साथ ही मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, व्यापार में मुनाफा होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा, आय में वृद्धि होगी, वाहन सुख में सफलता प्राप्त होगा, बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी, लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस प्राप्त होगा, व्यापारियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा, नौकरी करने वाले जातकों के प्रमोशन के योग बनेंगे.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के कारोबार में वृद्धि होगी. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं, दांपत्य जीवन में मधुरता आ सकती है, लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा, आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है )
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 19:31 IST
Source link