ऋषभ चौरसिया/लखनऊ : गत दिनों हुई बारिश के बाद मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खांसी, जुकाम, एलर्जी, बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीमारिया पैर पसार रही हैं. खांसी, जुकाम, सर्दी, बुखार ये ऐसी बीमारियां हैं जिनसे लगभग हर कोई वाकिफ होता है और इनसे निजात पाने के लिए अक्सर लोग घरेलू उपचारों का रुख करते हैं या फिर अपने घरों में रखी दवाइयों का सेवन करते है. दरअसल, कई परिवारों में इन बीमारियों की दवाएं, बच्चों के खिलौनों की तरह, हमेशा ही उपलब्ध रहती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई भी दवा कभी-कभी उस पर प्रिंट किए हुए निश्चित समय से पहले ही खराब हो सकती है? वैसे तो हम दवा खाने से पहले इस बात का ध्यान देते हैं कि उस दवा की एक्सपायरी डेट क्या है. , लेकिन कभी-कभी दवा का सही रख-रखाव न करने से दवा समय से पहले खराब हो जाती है.
क्यों लिखी होती है एक्सपायरी डेट?लखनऊ सिविल अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट डॉ. सुनील यादव ने बताया कि अधिकतर लोग दवा खरीदते समय या सेवन करते वक्त एक्सपायरी डेट पर ध्यान देते हैं, लेकिन जरूरी है कि दवाओं के संग्रहण के दौरान भी उनकी वैधता का ख्याल रखा जाए. कई बार हमारी लापरवाही के चलते सही तापमान या स्थिति में न रखे जाने के कारण दवाएं समय से पहले ही खराब या बेअसर हो जाती है. इस कारण न सिर्फ दवाओं का प्रभाव कम होता है, बल्कि कभी-कभी स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ता है.
दवा रखते समय इन बातों का रखें ध्यानडॉ. सुनील यादव के अनुसार, दवाओं का सही रख-रखाव न करने पर उनका असर खत्म हो जाने में ज्यादा देर नहीं लगती. दवाओं को बताए गए तापमान पर ही स्टोर करना चाहिए. हर दवा के पीछे लिखा होता है कि इस दवा को कितने तापमान में रखना है. दवाएं अगर कमरे के तापमान में स्टोर करने को लिखा है तो उसको 25-27° डिग्री तापमान पर रखना होता है. जबकि कुछ दवा ऐसी होती हैं जिन्हें फ्रिज में स्टोर करना होता है .तो कुछ दवाएं नमी के कारण भी खराब हो जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा और हेल्थ बेनिफिट की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही,कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.Tags: Health News, Life18, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 18:17 IST
Source link