IND vs SA 3rd T20 Highlights : जोहानिसबर्ग में गुरुवार को खेले गए सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच (IND vs SA 3rd T20) में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर रही. भारतीय टीम ने गुरुवार को इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट कर दिया.
सूर्या का रिकॉर्ड शतक, कुलदीप का ‘पंच’कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बल्ले से कमाल दिखाया. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक जड़ा और रोहित शर्मा व ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. रोहित और मैक्सवेल के नाम टी20 इंटरनेशनल में 4-4 शतक हैं. सूर्यकुमार ने ये मुकाबला 60वें मैच में ही हासिल कर लिया. इसके बाद चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गेंद से धमाल मचाया और महज 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. ये टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मिलर रहे टॉप स्कोरर
202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर (David Miller) ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा कप्तान ऐडन मार्कराम ने 25 रन का योगदान दिया. फरेरा (12) दहाई के आंकड़े तक पहुंचने वाले टीम के तीसरे खिलाड़ी रहे. भारत के लिए कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए. मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया.
सूर्या और यशस्वी ने जमाया रंग
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 29 के स्कोर तक गंवा दिए, जब शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) को केशव महाराज ने लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई. यशस्वी जायसवाल (60) ने फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन की पार्टनरशिप की. यशस्वी ने 41 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के जड़े. फिर सूर्या ने रिंकू सिंह (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. सूर्या ने एंडिल फेहलुकवायो के पारी के 13वें ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 23 रन कूट दिए. फिर नांद्रे बरगर के पारी के 16वें ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा, जिससे ओवर में कुल 17 रन बने. साउथ अफ्रीका के लिए लिजाड विलियम्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. नांद्रे और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिला.