India vs South Africa 3rd T20 both teams playing 11 Coetzee and Marco Jansen released to preparing for tests | भारत से टेस्ट सीरीज जीतने को साउथ अफ्रीका का खास प्लान, तीसरे T20 में मिला अपडेट

admin

alt



India vs South Africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने खास प्लान बनाया है. टीम ने अपने 2 खिलाड़ियों को टी20 टीम से रिलीज कर दिया है.
तीसरे टी20 में मिला अपडेटजोहानिसबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में टॉस के वक्त बड़ा अपडेट मिला. साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इसी बीच जानकारी मिली कि मैच में 2 खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं- गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन. इन दोनों को टेस्ट स्क्वाड में भी मौका मिला है. ऐसे में मैनेजमेंट ने इन दोनों को रिलीज कर दिया है.
ऋतुराज गायकवाड़ अभी नहीं हुए ठीक
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अभी ठीक नहीं हुए हैं. पिछले मैच में जानकारी मिली थी कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. टॉस हारने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम बोर्ड पर रन लगाना और फिर लक्ष्य का बचाव करना चाहते हैं. अच्छा ट्रैक लग रहा है, नहीं लगता कि इससे बहुत कुछ बदलेगा. खिलाड़ी निडर होकर खेलना चाहते हैं. पिछले मैच से काफी कुछ सकारात्मक रहा. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने वर्षा बाधित दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी. पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था. 
तीसरे टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ऐडन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, नंद्रे बेर्गर
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार



Source link