अयोध्या को मिली एक और सौगात! पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन, इस दिन से शुरू होगा संचालन

admin

अयोध्या को मिली एक और सौगात! पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन, इस दिन से शुरू होगा संचालन



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : प्रभु राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले धर्म नगरी अयोध्या को प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. 22 जनवरी को जहां जहां अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा वहीं 30 दिसंबर को धर्म नगरी अयोध्या में पहली फ्लाइट पहुंचेगी. सूत्रों के मुताबिक 25 दिसंबर को पीएम मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है. 6 जनवरी से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए अयोध्या से कॉमर्शियल फ्लाइट की सेवा शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली से अयोध्या के लिए अभी से हवाई यह का टिकट भी बुक होना शुरू हो गया है.

जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस सबसे पहले अयोध्या एयरपोर्ट पर संचालन की करेगी. इसके लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 22 जनवरी के पहले राम भक्त अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या वायु मार्ग के माध्यम से पहुंच सकेंगे. गौरतलब है कि श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग समेत रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है. टर्मिनल बिल्डिंग को राम मंदिर की तरह बनाया जा रहा है. बिल्डिंग के अंदर यात्री सुविधा केंद्र को विकसित किया गया है. जहां रामायण कालीन दृश्य दीवारों पर उकेरा गया है ताकि जब श्रद्धालु धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे तो उनको इस बात का आभास हो कि वह धर्म नगरी अयोध्या में मौजूद हैं.

30 तारीख से होगी विमान सेवा की शुरुआतअयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. 30 तारीख को पहली फ्लाइट धर्मनगरी अयोध्या पहुंचेगी और 6 जनवरी से अयोध्या में दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या तक कॉमर्शियल फ्लाइट सेवा शुरू होगी. इसके अलावा अयोध्या से अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 17:48 IST



Source link