विकाश कुमार/ चित्रकूट: जो लोग लंबे वक्त से रोजगार की तलाश में हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. चित्रकूट में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. 13 दिसंबर को आयोजित रोजगार मेले में का युवा लाभ उठा सकते हैं. विभाग द्वारा इस मेले के लिए सभी प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया है.
जिला सेवायोजन अधिकारी पी पी सी शर्मा ने बताया किप्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय चित्रकूट में कल 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें, के.एस. मारुति इण्टरप्राइजेज, तथा हावेल्स इण्टरप्राइजेज लिमिटेड कंपनियां शामिल होंगी. 18 से 40 वर्ष की आयु तक के अभ्यर्थी ही रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकते है. उपरोक्त पदों के लिए योग्यता इण्टरमीडिएट,ग्रेजुएट कला व वाणिज्य विषय से होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, कसहाई रोड, गल्ला मण्डी परिसर, चित्रकूट में आकर सम्पर्क कर सकते है.
ऑनलाइन आवेदन करना होगा
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को पंजीकरण के बाद पोर्टल से कोई दो कम्पनी चुनकर रोजगार मेले के लिए आवेदन करना होगा. मेले में आवेदन कर्ता अभ्यर्थी पंजीकरण स्लिप यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ बायोडाटा की छायाप्रति अपने साथ लाना होगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के पास शैक्षिक योग्यता, जाति,अनुभव एवं पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है.
.Tags: Hindi news, Job news, Local18FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 16:16 IST
Source link