अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार और मंगलवार को रहेंगी. अलग-अलग कार्यक्रमों में इस दौरान वह शामिल होंगी. ऐसे में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ के सभी रास्तों पर दो दिन यातायात प्रभावित रहेगा. यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगा. शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ पर यातायात सामान्य नहीं रहेगा.
रायबरेली रोड तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा पाएगा. सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा. पिकअप पुल तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात विजयीपुर अंडरपास कठौता तिराहे की तरफ नहीं जा सकेगा. इसके अलावा जानकारी दी गई हैं कि चिनहट तिराहे की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात कठौता चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. कामता चौराहा से शहीद पथ पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. इसके अलावा बताया गया कि बंदरिया बाग चौराहा से वाहन राजभवन की तरफ नहीं जा सकेंगे. डीएसओ चौराहा से यातायात राजभवन की तरफ नहीं जा सकेगा.
ऐसे होगा रोडवेज और सिटी बसों का डायवर्जन⦁ शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज/सिटी बसें शहीद पथ होते हुए रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि बाराबिरवा चौराहा होकर जाएंगे.⦁ उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहा से रोडवेज/सिटी बसें उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगे, बल्कि पीजीआई तिराहा और तेलीबाग पुल चौराहा होकर जा सकेंगे.⦁ सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगे, बल्कि कैंट होकर जा सकेंगे.⦁ कमता शहीद पथ तिराहे से बसें शहीद पथ होकर नहीं जा सकेंगी, बल्कि विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुये जायेंगे.⦁ चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट चौराहा होते हुये जा सकेगा.⦁ हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ रोडवेज/सिटी बसें नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहा होते हुए अपने रास्ते जा सकते हैं.⦁ बंदरिया बाग चौराहा से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें राजभवन की ओर नहीं जायेंगी बल्कि लालबत्ती चौराहाया गोल्फ क्लब चौराहा होकर जा सकेंगी.⦁ हजरतगंज चौराहा से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि सिकन्दरबाग चौराहा होकर जा सकेंगी.⦁ गांधी सेतु (1090) चौराहा से रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर जा सकेंगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 21:20 IST
Source link