अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही जहां एक और इंसान सर्दियों से बचाव के लिए इंतजाम करता है तो वहीं कानपुर प्राणी उद्यान में जानवरों को बचाने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इस बार कानपुर प्राणी उद्यान में एक ऐसा जानवर है, जिसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. विशेष ख्याल रखा भी क्यों न जाए. इतनी कम उम्र में उसके सर से मां का साया उठ गया और अब वह बिन मां के अकेली बाड़े में रह रही है.
लेकिन चिड़ियाघर उसको अपनी बेटी मानकर एक राजकुमारी की तरह उसका ख्याल रख रहा है. 24 घंटे उसकी निगरानी के लिए कीपर तैनात किए गए हैं. चिड़ियाघर में लगभग 45 दिन पहले मादा गैंडा मानु ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम गौरी रखा गया था. जन्म के 11 दिन बाद मां मानु की मौत हो गई उसके बाद से गौरी अकेले रह रही है.
24 घंटे रखी जा रही है निगरानीगौरी की निगरानी करने के लिए 24 घंटे कीपर लगाए गए हैं, उसका ध्यान बिल्कुल इंसान के बच्चों जैसे रखा जा रहा है. इतनी कम उम्र में उसके सर से मां का साया उठ गया है. ऐसे में वह अकेले पूरे बारे में रह रही है. उसकी हर 2 घंटे में फीडिंग कराई जा रही है.
यह है डाइटजिस प्रकार से कम उम्र के बच्चों को लैक्टोजेन पाउडर दूध दिया जाता है उसी तरीके से गौरी को भी हर 2 घंटे में लैक्टोजेन पाउडर दूध व सेरेलक का 1100 एमएल का घोल दिया जा रहा है दो केयरटेकर संतोष और मशी दिनभर गौरी का ख्याल रखते हैं.
मंगाया गया खास कोटगौरी को सर्दी ना लगे इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जहां गौरी बैठी है, उसके नीचे पुआल बिछाए गए हैं. इतना ही नहीं गौरी के लिए विशेष कोट बनवाकर मंगाया गया है. उसे सर्दी से बचाया जा सके. डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी रखते हैं कि उसको किसी तरह से कोई समस्या ना हो. डॉ नितीश कटिहार ने बताया कि गौरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है उसे हर 2 घंटे में फीड कराया जा रहा है. इसके साथ ही मेडिकल जांच भी लगातार की जा रही है ताकि वह पूरी तरीके से स्वस्थ रहे.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 17:16 IST
Source link