सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैदिक ज्योतिष गणना के मुताबिक ग्रहण लगने की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है तो दूसरी तरफ वैज्ञानिक दृष्टि से ग्रहण लगने की घटना को भौगोलिक घटना के रूप में माना जाता है. सनातन धर्म में ग्रहण का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. ग्रहण को कभी भी हमे नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. इस दिन बहुत सी बातों की सावधानियां भी बरतनी चाहिए.
सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है. जब चांद पर धरती की छाया पड़ती है तो उसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. चंद्र ग्रहण के दिन सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में होते हैं. इस कारण पृथ्वी की छाया चंद्रमा को स्पष्ट कर देती है. ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. उस दौरान कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. यहां तक की सूतक काल लगने के पश्चात मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं.
साल 2024 में कब-कब लगेगें ग्रहणअयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च सोमवार के दिन लगेगा. इन दिन पूर्णिमा की तिथि होगी. साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को सोमवार के दिन लगेगा. साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा. साल 2024 का चौथा और आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा. 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण और ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा.
साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहणज्योतिष गणना के मुताबिक साल 2024 का पहला ग्रहण 25 मार्च को लग रहा है. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसका सूतक काल भी भारत में नहीं मान्य होगा. यह चंद्र ग्रहण 04 घंटे 36 मिनट तक रहेगा.
साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहणज्योतिष गणना के मुताबिक साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण 04 घंटे 04 मिनट का रहेगा.
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहणज्योतिष की मानें तो साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल को लगेगा हालांकि, यह भारत में यह नहीं दिखाई देगा.
साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहणज्योतिषियों की मानें तो साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 02 अक्टूबर को लगेगा भारत में यह दिखाई नहीं देगा. इसके लिए सूतक मान्य नहीं होगा.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष गणना के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Ayodhya, Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 20:46 IST
Source link