Deepak Chahar Health Update on Father: टीम इंडिया के क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपनी पिता की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि बीते दिनों उनके पिता लोकेंद्र चाहर को ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले घर लौट गए थे. उन्हें पिता की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह सीधा बेंगलुरु से अलीगढ़ रवाना हुए थे.
पिता को लेकर दिया हेल्थ अपडेटदीपक चाहर ने पिता लोकेन्द्र चाहर को लेकर हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि उनकी सेहत में पहले से सुधार है. गौरतलब है कि बीते दिनों उनके पिता को बेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. दीपक ने यह भी कहा कि उनके लिए पिता सबसे जरूरी हैं. इसलिए सेलेक्टर्स और हेड कोच राहुल द्रविड़ को सारी जानकारी दे दी है. दीपक ने कहा जब तक पिता पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, वह उनके साथ ही रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे.
SA दौरे पर जाने को लेकर कही ये बात
दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने को लेकर कहा कि यह पूरी तरह से पिता की हेल्थ पर निर्भर करेगा. पिता की सेहत में पूरी तरह से सुधार आने पर ही उन्होंने आगे की रणनीति बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह टीम मैनेजमेंट से भी लगातार संपर्क में हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में दीपक को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था. रायपुर में हुए टी20 मैच में उन्होंने दो विकेट झटके थे. आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वह टी20 और वनडे टीम का हिस्सा हैं.
टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.