मां करती हैं बुटीक का काम, बेटे का वायु सेना में हुआ चयन! जानें फिरोजाबाद के राज वर्मा की कहानी

admin

मां करती हैं बुटीक का काम, बेटे का वायु सेना में हुआ चयन! जानें फिरोजाबाद के राज वर्मा की कहानी



धीर राजपूत/फिरोजाबाद : एक कहावत है कि “पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान” होती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है फिरोजाबाद के 18 साल के युवा ने, मां घर पर ही बुटीक का काम करती हैं. पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद भी युवा ने अपनी लगन और मेहनत से अपने सपनों को साकार कर दिखाया है. जी हां फिरोजाबाद के युवा का बेहद कम उम्र में वायु सेवा में चयन हो गया है और अब वह वायु सेवा में भर्ती होकर देश की सेवा करेगा.

फिरोजाबाद के जैन नगर में रहने वाले युवक राज वर्मा ने बताया कि 11वीं की कक्षा में पढ़ते हुए उसने अपना मन एक बड़ी नौकरी के लिए तैयार किया फिर 12वीं कक्षा में आते-आते उसने वायु सेवा में जाने का निर्णय लिया. राज वर्मा ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी. वह अपने परिवार में चार बहिनों में अकेला है. पारिवारिक समस्याएं भी थी और जिले में भी कोई ऐसी एकेडमी नही थी जहां कम पैसों में वह तैयारी कर सके.

कई परेशानियों का करना पड़ा सामनामां ने बुटीक का काम करके उसे 12वी तक पढ़ा तो लिया लेकिन आगे की तैयारी में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक नौसेना डिफेंस अकादमी में तैयारी के लिए एडमिशन लिया. जहां उसे तैयारी में अकादमी द्वारा पूरा सपोर्ट मिला और फिर पहली बार में ही उसका चयन वायु सेवा में हो गया 18 साल की उम्र में उसने वायु सेवा की परीक्षा में अपना चयन कर लिया.

साइकिल से जाता था कोचिंगराज वर्मा ने कहा कि घर में परेशानियों का अंबार लगा हुआ था. मां पिताजी से अलग रहती हैं. इसलिए वह भी घर के कामों में हाथ बंटाता था और फिर उसके बाद अपनी कोचिंग के लिए साइकिल से रोजाना जाता. इसके साथ ही उसने घर पर रहकर भी खूब मेहनत की और अब उसका सपना साकार हो गया है. राज वर्मा ने कहा कि अब वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधार लेगा.
.Tags: Firozabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 21:56 IST



Source link