Shubman Gill Picks GOAT: भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2023 में गजब की फॉर्म में रहे हैं. खासकर वनडे फॉर्मेट में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में रन निकले हैं. इस साल वह 50 ओवर फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 24 साल का यह बल्लेबाज भारत के लिए ODI वर्ल्ड कप 2023 में खेले 9 मैचों में 354 रन बनाने में कामयाब रहा. अब इस युवा बल्लेबाज ने अपने ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ क्रिकेटर के नाम बताया है.
ये बल्लेबाज है शुभमन के लिए GOAT
आईपीएल 2024 के लिए कप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल ने एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पूछे जाने पर कि ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कौन है? उन्होंने विराट कोहली या एमएस धोनी को नहीं, बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. शुभमन ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह बहुत कठिन है. मेरे लिए यह सचिन सर हैं, क्योंकि उन्हीं के कारण मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. तो मैं कहूंगा सचिन सर का नाम लूंगा.’ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. देखिए…
SA दौरे के लिए टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट और टी20 सीरीज स्क्वॉड में शामिल किया गया है. शुभमन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है. 18 टेस्ट में उनके बल्ले से 966 रन निकले हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रन है. इस फॉर्मेट में वह दो शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. वहीं, वनडे में 44 मैचों में 2271 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 6 सेंचुरी, 1 डबल सेंचुरी और 13 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. सर्वाधिक स्कोर 208 रन है. 20 ओवर फॉर्मेट में वह 11 मैच खेले हैं और 304 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं. सर्वाधिक स्कोर 126 रन रहा है.
2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 29 मैच खेले हैं और 63 से ऊपर की औसत 1584 रन बनाए हैं. वनडे में इस साल उनके बल्ले से 5 शतक, 9 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक निकला है. आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में भी वह अहम भूमिका निभाने वाले हैं.