विकाश कुमार/ चित्रकूट : 50 वर्षो से चली आ रही परंपरा के तहत शनिवार को अयोध्या के मनीराम छावनी से श्री भरत यात्रा चित्रकूट पहुंची. श्री भरत यात्रा का देर रात रामघाट दिगम्बर अखाड़ा भरत मंदिर में भव्य स्वागत हुआ है. इस दौरान प्रभू श्रीराम ने भ्राता भरत व शत्रुघ्न को अपनी चरण पादुका देकर अयोध्या लौट जाने आदेश दिया.
बता दें कि यह तीन दिवसीय चित्रकूट भ्रमण यात्रा शनिवार को धर्मनगरी पहुंची थी. जहां पहले रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा सुबह प्रमुख द्वार कामता नाथ मंदिर पहुंची. पूजा अर्चन के बाद सैकड़ों साधू-संत परिक्रमा मार्ग पर भरत मिलाप के लिए पहुंचे. जहां लीलाओं के मंचन के माध्यम से बताया गया कि कैसे भगवान भरत अयोध्या से चित्रकूट श्री राम को अयोध्या वापस ले जाने के लिए मनाने आए हुए थे.
अयोध्या से चित्रकूट पहुंची 50वीं श्रीभरत यात्रायात्रा का नेतृत्व कर रहे बिमल कृष्ण दास महराज ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास अयोध्या के अध्यक्ष मंहत नृत्य गोपाल दास जी महराज के निर्देशन पर लगातार 50 वर्षो से यह यात्रा निकाल रहे थे. इसी क्रम में इस बार 51वें वर्ष यात्रा चित्रकूट पहुंची है. यह यात्रा विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर दर्शन पूजन और अनुष्ठान करते हुए नंदीग्राम, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज होकर चित्रकूट पहुंची है.
फूलों की बारिश से हुआ स्वागतभरत मंदिर के पुजारी श्याम जी पांडेय ने बताया कि दिगंबर अखाड़ा के पूज्य गुरुदेव महंत दिव्य जीवन दास महाराज के द्वारा हर वर्ष यात्रा का स्वागत किया जाता है. जहां यात्रा में आए सभी संतों का रामघाट में भव्य स्वागत व भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है. कल यात्रा वापस प्रस्थान करेगी. इस दौरान अयोध्या सहित चित्रकूट के संत व सैकड़ों लोग मौजूद रहें.
.Tags: Chitrakoot News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 20:10 IST
Source link