अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप अब आस्ट्रिया में भी बिजनेस करेंगे. अपने स्टार्टअप को धार देने के साथ ही वहां के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन भी पा सकेंगे. साथ ही आस्ट्रिया में स्टार्टअप इकोसिस्टम को भी समझने का अवसर मिलेगा. आस्ट्रिया की टीम यूपी के 20 स्टार्टअप का चयन करेगी. चयनित स्टार्टअप को आस्ट्रिया में एक महीने तक रहने से लेकर कार्य करने का पूरा इंतजाम मुफ्त में मिलेगा.साथ ही दो हजार यूरो भी मिलेगा. वहीं एक महीना पूरा होने के बाद भी यदि कोई स्टार्टअप वहां रूककर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहता है तो वहां की सरकार पूरा सहयोग करेगी.
स्टार्टअप का चयन विभिन्न स्तरों पर परखने के बाद आस्ट्रिया की टीम जल्द ही इनोवेशन हब के माध्यम से करेगी. शनिवार को इसकी रूपरेखा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में यूपी आस्ट्रिया स्टार्टअप एक्सचेंज कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बनी.
70 स्टार्टअप हुए शामिलकार्यक्रम में आस्ट्रिया के डिप्टी ट्रेड कमिश्नर बर्न्ट एन्डरसन सहित वहां के स्टार्टअप की दस सदस्यीय टीम मौजूद रही. इस दौरान यूपी के करीब 70 स्टार्टअप ने भी प्रतिभाग किया.
राउंड टेबल डिस्कशन का हुआ आयोजनकार्यक्रम के दौरान आस्ट्रिया और यूपी के स्टार्टअप ने अपने आइडिया को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुति किया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप और उनके आइडिया को देखकर अधिकारियों ने सरहाना की. इसके बाद राउंड टेबल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया. इसमें दोनों पक्षों ने अपने यहां स्टार्टअप को दी जाने वाली सुविधाओं, फंड, योजनाओं नीतियों की जानकारी साझा की.
क्या है लीप अहेड योजना?इस मौके पर एसटीपीआई ने एसटीपीआई द्वारा लांच की गई लीप अहेड योजना की जानकारी स्टार्टअप्स को दी. इसके तहत स्टार्टअप्स को एक करोड़ की फंडिंग दी जाएगी. इस दौरान विश्वविद्यालय के एक स्टार्टअप फाउंडर कोड टेक्नॉलजी द्वारा एप्टेक कॉन्टेस्ट की घोषणा की गयी जिसमे स्टार्टअप्स को मुफ्त वेबसाइट और एप बनवाने का अवसर मिलेगा. इस मौके पर यूपीएलसी की विशेष सचिव नेहा जैन ने प्रदेश सरकार की ओर से स्टार्टअप के लिए चलाई जा रही योजनाओं और फंड की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के साथ ही इको सिस्टम विकसित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. विषय स्थापना एसो. डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने किया.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 20:51 IST
Source link