शिवहरि दीक्षित/हरदोई: आज के समय में महिलाएं भी अब पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेती- किसानी का. आज हर क्षेत्र में महिलाएं नाम कमा रही हैं. ऐसे में आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बात करेंगे, जो गौ आधारित खेती से लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं. अब महिला किसान की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.
हरदोई के गांव कुंअरपुर बसीठ में शैली द्विवेदी अपने खेतों में गौआधारित खेती कर रहीं हैं. वह लगातार अपने खेतों में गाय के गोबर से बनी खाद का इस्तेमाल कर सब्जी, गेहूं, गन्ना, धान आदि फसल उगा रही हैं. वर्तमान में उनके खेतों में सरसों और गन्ने की खेती हो रही है. जिसमे गन्ने की कटाई भी शुरू हो चुकी है.
गौ पालन से मिल रही गोबर की खाद
शैली द्विवेदी बताती हैं कि पहले वह रासायनिक खेती ही किया करती थीं मगर पति के द्वारा सुझाव मिला कि उन्हें भी गौ आधारित खेती करनी चाहिए. वहीं एक तरफ देश के प्रधानमंत्री भी गौ आधारित खेती के लिए किसानों को प्रेरित कर रहे हैं. यहीं से उन्होंने निर्णय किया कि अब वह गौ आधारित खेती ही करेंगे जिसके लिए उन्होंने घर मे गाय पालीं जिनके गोबर को वह कंपोस्ट कर व गोबर गैस प्लांट से निकली हुई स्लैरी को लाकर खेतों में छिड़काव करती हैं व बची हुई खाद को खेतों में फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए डाल देती हैं.
होती है 7 लाख रुपये की कमाई
शैली बताती हैं कि वह लगभग 30 बीघे के खेत मे पूरी तरह से गौ आधारित खेती करती हैं. शैली ने बताया कि गौ आधारित खेती से वह सालाना 7 लाख रुपए की बचत कर लेती हैं. वहीं इसके अतिरिक्त रासायनिक खेती करने पर ये बजट कम रहता है. फिलहाल अभी वह 30 बीघे में पूर्ण रूप से गौ आधारित खेती ही कर रहीं हैं. वह बताती हैं कि इससे पहले वह सब्जी उगा चुकी हैं साथ वह काला गेहूं भी उगा चुकी हैं जो लगभग 50 कुंतल हुआ था जिसके मूल्य भी उन्हें बेहतर मिले थे.
पति का मिलता है सहयोग
शैली बताती हैं कि उनके पति राघव उनके साथ सहयोग में रहते हैं शैली को खेती से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता या फिर किसी समस्या का समाधान करने के लिए पूरा सहयोग करते हैं. वाकई किसान केवल पुरुष ही नहीं महिला भी हो सकती है. बस उसके अंदर कुछ भी कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 13:32 IST
Source link