ruturaj can break virat kohli record of most runs in a t20 series or tournament ind vs aus | Team India: ऋतुराज गायकवाड़ के निशाने पर विराट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 9 साल बाद तोड़ पाएंगे?

admin

alt



Ruturaj Gaikwad: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेलेगी. भारत इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुका है. इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की नजर विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. कोहली ने 2014 में यह रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद से वह खुद भी इसे नहीं तोड़ सके हैं, लेकिन ऋतुराज के पास इसे तोड़ने का शानदार मौका है.
9 साल बाद टूटेगा कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्डटीम इंडिया के लिए एक टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे. इसके बाद से वह खुद भी अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सके हैं. अब ऋतुराज के पास इसे तोड़ने का मौका है. हालांकि, इसके लिए उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी. ऋतुराज मौजूदा सीरीज में 213 रन बना चुके हैं. उन्हें कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आखिरी मैच में 107 रन और बनाने होंगे. ऐसे करते ही वह भारत के लिए एक टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
एक टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली – 319 रन (2014 टी20 वर्ल्ड कप)विराट कोहली – 296 रन (2022 टी20 वर्ल्ड कप)विराट कोहली – 276 रन (एशिया कप 2022)विराट कोहली – 273 रन (2016 टी20 वर्ल्ड कप)सूर्यकुमार यादव – 239 रन (2022 टी20 वर्ल्ड कप)विराट कोहली – 231 रन (2021 vs इंग्लैंड)गौतम गंभीर – 227 रन (2007 टी20 वर्ल्ड कप)केएल राहुल – 224 रन (2020 vs न्यूजीलैंड) सुरेश रैना – 219 रन (2010 टी20 वर्ल्ड कप)ऋतुराज गायकवाड़ – 213* रन (मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज)
मौजूदा सीरीज में हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 
बता दें कि 5 मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 71 की औसत और 166.41 की स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 213 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से 1 शतक निकला है. 4 मैचों में उनके बल्ले से 19 चौके और 10 छक्के भी निकल चुके हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने 139 रन बनाए हैं.



Source link