Strong Password: हर बार चोरी हो जाता है पासवर्ड? तो एक्सपर्ट से समझिए स्ट्रांग पासवर्ड का फॉर्मूला

admin

Strong Password: हर बार चोरी हो जाता है पासवर्ड? तो एक्सपर्ट से समझिए स्ट्रांग पासवर्ड का फॉर्मूला



शाश्वत सिंह/झांसी: पासवर्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. अपने सोने चांदी या किसी अन्य कीमती सामान की ही तरह लोग अपनी डिजिटल जानकारी को भी महफूज रखना चाहते हैं. लोग इसकेे लिए पासवर्ड रखते हैं. कई प्रकार के पासवर्ड कॉम्बिनेशन रखने के बाद भी लोग अपनी जानकारी सुरक्षित रख नहीं पाते. साइबर अपराधी अक्सर इन पासवर्ड को हैक कर लेते हैं. इस वजह से लोगों की डिजिटल जानकारी सुरक्षित नहीं रह पाती है.

पासवर्ड हैक ना हो पाए इसके लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बनाया जाए यह बताते हुए साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने कहा कि कॉम्बिनेशन ऑफ पासवर्ड बहुत जरुरी होता है. पासवर्ड जितना लंबा होगा, उसे हैक करना उतना ही मुश्किल होगा. छोटे पासवर्ड को हैक करना बहुत आसान हो जाता है. कम से कम 10 अंकों का पासवर्ड रखिए. इसमें अल्फाबेट और स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल जरुर करना चाहिए. पासवर्ड जितना कॉम्प्लेक्स होगा उसको क्रैक करना उतना ही मुश्किल होगा.

इस तकनीक का करें इस्तेमालऐसे पासवर्ड भी बनाए जो स्टैंडर्ड पासवर्ड से बहुत अलग हो. इसके साथ ही हर एप्लीकेशन या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी जरूर लगाएं. पासवर्ड तो कभी ना कभी हैक हो ही सकता है. लेकिन, अगर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा कर रखेंगे तो साइबर अपराधी इस तक पहुंच नहीं पायेंगे. इसलिए हर एप्लीकेशन में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा कर रखिए. पासवर्ड डालने के बाद भी एक ओटीपी आयेगा जो आपके डाटा को सुरक्षित रखेगा.
.Tags: Cyber Fraud, Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 20:40 IST



Source link