इस महीने शंख से करें यह उपाय, नहीं होगी घर में कभी धन की कमी, रोगों का भी होगा खात्मा!

admin

इस महीने शंख से करें यह उपाय, नहीं होगी घर में कभी धन की कमी, रोगों का भी होगा खात्मा!



सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या:सनातन धर्म में साल के 12 माह बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. साल के प्रत्येक महीने किसी न किसी देवता को समर्पित रहता है. पंचांग के मुताबिक मार्ग शीर्ष का पवित्र माह चल रहा है और धार्मिक मान्यता के मुताबिक यह महीना भगवान श्री कृष्ण को बहुत प्रिय माना जाता है. श्री कृष्ण की प्रिय वस्तु के बारे में आप जानते होंगे जिसमें से एक शंख भी है जिस प्रकार से श्री कृष्ण को शंख प्रिय है. ठीक उसी प्रकार से मार्ग शीर्ष का माह भी भगवान श्री कृष्ण को उतना ही प्रिय है. इस महीने का बखान भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता में भी किया है, तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि मार्ग शीर्ष माह में शंख की क्या मान्यता है और इसे बजाने से न सिर्फ शारीरिक बल्कि आर्थिक उन्नति भी मिलती है तो चलिए जानते हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि मार्गशीर्ष का पवित्र माह चल रहा है हिंदी की भाषा में इस महीने को अगहन के नाम से जाना जाता है, तो वहीं अंग्रेजी में दिसंबर के नाम से जाना जाता है.भगवान श्री कृष्ण को प्रिय मार्गशीर्ष का माह आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख बांसुरी और शंख बहुत प्रिय है. इतना ही नहीं ज्योतिष गणना के मुताबिक इस माह में शंख का उपयोग करने से कई तरह के फल की प्राप्ति भी होती है तथा आध्यात्मिक लाभ भी मिलते हैं. शंख को लेकर एक कहावत भी है कि शंख बाजे और पाप भागे.

जानिए क्या है धार्मिक मान्यताधार्मिक मान्यता के मुताबिक मार्गशीर्ष में प्रतिदिन सुबह पूजा आराधना के बाद अपने लड्डू गोपाल से प्रार्थना करते हुए शंख बजाना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होंगे अगर आप सुबह-शाम दोनों समय शंख बजाएं तो घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी, रिद्धि-सिद्धि का वास होता है. ऐसे में घर में धन की कोई कमी नहीं रहती.

शंख बजाने के शारीरिक फायदेइतना ही नहीं इसके अलावा प्रतिदिन शंख बजाने से श्वास लेने की क्षमता में सुधार होता है. इससे थायराइड ग्रंथियों और स्वरयंत्र का व्यायाम भी होता है,जब हम शंख बजाते हैं तो हमारे चेहरे की मांसपेशियां में खिंचाव आता है, जिससे झुर्रियां घटती हैं. शंख में 100 प्रतिशत कैल्शियम होता है. रात को शंख में पानी भरकर रखें और सुबह उसे अपनी त्वचा पर मालिश करें. इससे त्वचा संबंधी रोग दूर हो जाएंगे. शंख बजाने से तनाव भी दूर हो जाता है, क्योंकि शंख बजाते समय दिमाग से सारे विकार चले जाते हैं.शंख बजाने से दिल के दौरे से भी बच सकते हैं. नियमित रूप से शंख बजाने वाले को कभी हार्ट अटैक नहीं आता.

नोट: यहां दी गई समस्त जानकारी ज्योतिष गणना के मुताबिक है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 16:19 IST



Source link