Jasprit Bumrah की अजीबोगरीब पोस्ट ने गर्म किया चर्चाओं का बाजार! पूर्व क्रिकेटर ने अचानक किया बड़ा दावा

admin

alt



Jasprit Bumrah Instagram Story: पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी से जसप्रीत बुमराह आहत हो सकते हैं, क्योंकि इस तेज गेंदबाज को उम्मीद रही होगी कि एक दिन उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के साथ दो सीजन बिताने के बाद मुंबई की टीम में वापसी की है. उन्होंने 2015 में मुंबई की तरफ से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. मुंबई इंडियंस के पिछले सप्ताह हार्दिक पांड्या को लेने के बाद बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा था,‘मौन कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है.’
जसप्रीत बुमराह की पोस्ट ने मचाई हलचल 
क्रिस श्रीकांत ने उनकी इस पोस्ट को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘वह इस समय दुनिया का बेस्ट गेंदबाज है फिर चाहे वह टेस्ट हो या सीमित ओवरों की क्रिकेट. वर्ल्ड कप में उसके प्रदर्शन को नहीं भुलाया जा सकता. यहां तक कि पिछले साल इंग्लैंड में उसने पांचवें टेस्ट मैच में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी.’ क्रिस श्रीकांत ने कहा,‘हो सकता है कि वह पछता रहा हो. यह उसका अहं भाव भी हो सकता है या फिर वह इस बात से आहत हुआ हो कि वह मुंबई इंडियंस में बना रहा और उसने टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन टीम अब उसको वापस लेकर आ रही है जो टीम को छोड़कर चला गया था और इसका जश्न मना रही है.’ 

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी 
मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी और आकाश अंबानी दोनों ने हार्दिक पांड्या की वापसी को ‘सुखद घर वापसी’ बताया. नीता अंबानी ने कहा, ‘हम हार्दिक पांड्या की घर वापसी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं! यह हमारे मुंबई इंडियंस परिवार के साथ एक सुखद पुन: मिलन है. मुंबई इंडियंस की एक युवा प्रतिभा से लेकर अब टीम इंडिया के स्टार बनने तक हार्दिक पांड्या ने लंबा सफर तय किया है और हम उसके और मुंबई इंडियंस के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं.’
पांड्या के आने से टीम मालिक खुश 
नीता अंबानी के बेटे आकाश ने उस संतुलन के बारे में बात की जो यह ऑलराउंडर किसी टीम को देता है. आकाश ने कहा, ‘यह सुखद घर वापसी है. वह जिस भी टीम के साथ खेलते हैं उसे बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं. मुंबई इंडियंस परिवार के साथ हार्दिक पांड्या का पहला जुड़ाव बेहद सफल रहा था और हमें उम्मीद है कि वह अपने दूसरे जुड़ाव में और भी अधिक सफलता हासिल करेंगे.’ (Source Credit – PTI)



Source link