ठंड के कारण मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में बदला दर्शन का समय, जानें नई टाइमिंग

admin

ठंड के कारण मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में बदला दर्शन का समय, जानें नई टाइमिंग



सौरव पाल/मथुरा: धीरे-धीरे पूरे उत्तर भारत में तापमान लगातार गिरने लगा है, जिसकी वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. ब्रज में भी सर्दियां आते ही मंदिरों के समय में महत्वपूर्ण बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से दर्शन के समय से लेकर आरती और भोग लगाने के समय में भी परिवर्तन किया जाता है. हाल ही में मथुरा के प्रमुख मंदिर के समय में परिवर्तन किया गया है.

मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है और प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर का समय बुधवार से बदल दिया गया है. अब श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के भागवत भवन अरु गर्भगृह के दर्शन सुबह 6:30 बजे से श्रद्धालु कर सकेंगे. दर्शन खुलने के साथ ही भगवान की मंगला आरती की जाएगी.

मंदिर में दर्शन का टाइम बदलासाथ ही गर्भगृह के दर्शन सुबह 6:30 से 8:30 तक होंगे. इसके बाद सुबह 9:00 बजे भगवान को माखन भोग लगाया जाएगा. दोपहर को 12:30 बजे मंदिर दर्शन के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद मंदिर दोबारा दोपहर 3:00 बजे खोला जाएगा और शाम 6 बजे मंदिर में भगवान की आरती होगी, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर शाम 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा.
.Tags: Local18, Mathura news, Mathura temple, Winter seasonFIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 05:01 IST



Source link