गाजियाबाद. डीएमआरसी पर गाजियाबाद नगर निगम का करीब 54 करोड़ रुपया बकाया है. इसकी रिकवरी के लिए गाजियाबाद नगर निगम प्रशासन डीएमआरसी को नोटिस जारी करेगा. डिमांड नोटिस जारी होने के बाद इस बार निगम को उम्मीद है कि यह पैसा जल्दी ही निगम को मिल जाएगा.
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा के अनुसार डीएमआरसी के अधिकारियों के साथ जल्द ही बकाया पैसे की रिकवरी के लिए बैठक होने की संभावना है.
मेट्रो के जिन स्टेशनों पर नगर निगम का बकाया है, इनमें वैशाली, कौशांबी मेट्रो स्टेशन के अलावा नया बस अड्डा, हिंडन रिवर, अर्थला, मोहननगर, श्याम पार्क, राजेन्द्र नगर, शहीद नगर स्टेशन शामिल हैं.निगम के टैक्स विभाग की ओर से इस मामले में हाल ही में डीएमआरसी को पत्र भेजा जा रहा है. नगर निगम के टैक्स विभाग के अनुसार है कि इस बार उम्मीद है कि जल्दी ही यह बकाया पैसा निगम को मिल जाएगा. अगर यह बकाया मिलता है तो इससे सिटी एरिया में विकास को लेकर गति और बढ़ेगी.
.Tags: DMRC, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 19:45 IST
Source link