अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया था. इसमें मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सुनवाई कर रहे थे. तभी वहां पर एक व्यक्ति ने ऐसा मामला उठाया, जिससे मौजूद सभी अफसरों के हाथ-पैर फूल गए.
दरअसल, यह पूरा मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा हुआ था. जब गोमती नगर विस्तार निवासी ब्रज भूषण पाल ने बताया कि उन्हें शारदा नगर विस्तार योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है, जिसकी समस्त धनराशि और दस्तावेज जमा कराने के बाद भी अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है. वह कई बार अधिकारियों और कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं और अब वह थक गए हैं.
कमिश्नर ने की कार्रवाईइस पर कमिश्नर ने मौके पर फाइल मंगाकर स्वयं जांच की और रजिस्ट्री में अनावश्यक विलंब करने पर सम्बंधित अवर वर्ग सहायक अशोक कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी. इस दौरान मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि रजिस्ट्री के समस्त लंबित प्रकरणों की योजनावार सूची बना ली जाए और एक दिसम्बर 2023 से विशेष निबंधन शिविर लगाकर इन सभी प्रकरणों को निस्तारित कर लिया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में रजिस्ट्री से सम्बंधित कोई प्रकरण बेवजह लंबित पाया जाता है तो सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह अलीगंज निवासी नरेश चन्द्र द्वारा फ्री-होल्ड के सम्बंध में किये गये आवेदन में कार्यवाही में देरी पर मंडलायुक्त ने रिपोर्ट तलब की है.
खुशी-खुशी घर लौटेमंडलायुक्त की ओर से की गई कार्यवाही को देखते हुए यहां अपनी शिकायत लेकर आए ब्रज भूषण पाल खुशी-खुशी अपने घर लौटे. बताया कि अब उन्हें उम्मीद है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास जल्द ही मिल जाएगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, PM Awas YojanaFIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 22:08 IST
Source link